Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Masik Karthigai 2023: ऐसे करें मासिक कार्तिगाई पर पूजा, जानें किस दिन रखा जाएगा उपवास?

    By Vaishnavi DwivediEdited By: Vaishnavi Dwivedi
    Updated: Mon, 18 Dec 2023 12:12 PM (IST)

    Masik Karthigai 2023पर्व मासिक का र्तिगाई के दिन जातक भगवान मुरुगन स्वामी (Lord Murugan) के लिए उपवास रखते हैं और उनकी पूजा- अर्चना करते हैं। ऐसा कहा जाता है यह दिन आध्यात्मिक अभ्यास के लिए फलदायी है और जो भक्त इस दिन पर भक्तिपूर्वक आराधना करते हैं उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। साथ ही उन्हें अच्छे स्वास्थ्य औ समृद्धि का वरदान मिलता है।

    Hero Image
    Masik Karthigai 2023: मासिक कार्तिगाई पूजा नियम

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली।Masik Karthigai 2023: मासिक कार्तिगाई के पर्व का बहुत महत्व है। इस महीने यह 24 दिसंबर को मनाई जाएगी। इस दिन भगवान मुरुगन यानी महादेव और माता पार्वती के पुत्र की पुजा का विधान है। इस दिन साधक भगवान कार्तिकेय के लिए उपवास रखते हैं और उनकी पूजा- अर्चना करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहा जाता है यह दिन आध्यात्मिक अभ्यास के लिए शुभ है, और जो लोग इस पर्व पर भक्तिपूर्वक आराधना करते हैं, उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। साथ ही उन्हें अच्छे स्वास्थ्य औ समृद्धि का वरदान मिलता है।

    मासिक कार्तिगाई की पूजा विधि

    • सुबह उठकर पवित्र स्नान करें।
    • घर और मंदिर को साफ करें।
    • मंदिर को अच्छी तरह से सजाएं।
    • मुरुगन स्वामी की प्रतिमा स्थापित करें।
    • उनका साज-शृंगार करें।
    • भगवान को फूलों की माला अर्पित करें।
    • फल, मिठाई इत्यादि का भोग लगाएं।
    • अंत में आरती करें।
    • जो लोग उपवास रखते हैं उन्हें प्रसाद से ही व्रत खोलना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: New Year Upay 2024: नव वर्ष पर राशि अनुसार करें इन चीजों का दान, पूरी होगी मनचाही मुराद

    भगवान कार्तिकेय की आरती 

    जय जय आरती वेणु गोपाला

    वेणु गोपाला वेणु लोला

    पाप विदुरा नवनीत चोरा

    जय जय आरती वेंकटरमणा

    वेंकटरमणा संकटहरणा

    सीता राम राधे श्याम

    जय जय आरती गौरी मनोहर

    गौरी मनोहर भवानी शंकर

    सदाशिव उमा महेश्वर

    जय जय आरती राज राजेश्वरि

    राज राजेश्वरि त्रिपुरसुन्दरि

    महा सरस्वती महा लक्ष्मी

    महा काली महा लक्ष्मी

    जय जय आरती आन्जनेय

    आन्जनेय हनुमन्ता

    जय जय आरति दत्तात्रेय

    दत्तात्रेय त्रिमुर्ति अवतार

    जय जय आरती सिद्धि विनायक

    सिद्धि विनायक श्री गणेश

    जय जय आरती सुब्रह्मण्य

    सुब्रह्मण्य कार्तिकेय

    यह भी पढ़ें: Akhurath Sankashti Chaturthi 2023: इस विधि से करें अखुरथ संकष्टी चतुर्थी पर बप्पा की पूजा, जानें मंत्र और लाभ

    डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'