Mangla Gauri Vrat 2023: इस वर्ष अत्यंत खास है मंगला गौरी व्रत? जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व
Mangla Gauri Vrat 2023 सावन में भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष पूजा का विधान है. सावन मास के प्रत्येक मंगलवार के दिन मंगला गौरी व्रत रखने से जीवन में आ रही समस्याएं दूर हो जाती हैं और सभी दुःख दूर हो जाते हैं।

नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क | Mangla Gauri Vrat 2023: सावन मास में भगवान शिव की उपासना के साथ-साथ उनके समस्त परिवार की पूजा का भी विशेष महत्व है। बता दें कि सावन महीने में माता पार्वती की विशेष उपासना के लिए प्रत्येक मंगलवार के दिन मंगला गौरी व्रत रखा जाता है। अध्यात्मिक दृष्टिकोण से इस व्रत को बहुत ही शुभ माना गया है। मान्यता है कि सावन के महीने में मंगला गौरी व्रत रखने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है और कई प्रकार के कष्टों से मुक्ति प्राप्त हो जाती है। आइए जानते हैं, कब है इस वर्ष का पहला मंगला गौरी व्रत?
सावन मास का पहला मंगला गौरी व्रत 2023
वैदिक पंचांग के अनुसार, सावन मास का पहला मंगला गौरी व्रत 04 जुलाई मंगलवार के दिन रखा जाएगा। विशेष बात यह है कि इसी दिन से सावन महीने की शुरुआत हो रही है। इस वर्ष अधिक मास के कारण सावन 58 दिनों का होने जा रहा है और इस मास का समापन 31 अगस्त को होगा।
सावन मंगला गौरी व्रत 2023 तिथि सूची
पहला मंगला गौरी व्रत - 4 जुलाई 2023
दूसरा मंगला गौरी व्रत - 11 जुलाई 2023
तीसरा मंगला गौरी व्रत -18 जुलाई 2023
चौथा मंगला गौरी व्रत - 25 जुलाई 2023
पांचवा मंगला गौरी व्रत - 1 अगस्त 2023
छठा मंगला गौरी व्रत - 8 अगस्त 2023
सातवा मंगला गौरी व्रत - 15 अगस्त 2023
आठवा मंगला गौरी व्रत - 22 अगस्त 2023
नौवां मंगला गौरी व्रत - 29 अगस्त 2023
मंगला गौरी व्रत महत्व
शास्त्रों में बताया गया है कि इस व्रत करने से सुहागिन महिलाओं को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती और मां गौरी की कथा का श्रवण से मनचाही इच्छा पूर्ण हो जाती है। मान्यता है कि इस उपवास को रखने से परिवार में सुख-समृद्धि का आगमन होता है और वैवाहिक जीवन में आ रही समस्याएं दूर हो जाती हैं।
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।