Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mangalwar Special Bhajan: मंगलवार को सुनिए भगवान हनुमान जी के ये स्पेशल भजन

    By Shivani SinghEdited By:
    Updated: Tue, 20 Sep 2022 08:49 AM (IST)

    Mangalwar Special Bhajan मंगलवार के दिन पवनपुत्र हनुमान की पूजा करने का विशेष महत्व है। इस दिन बजरंगबली की पूजा करने के साथ व्रत रखने का विधान है। इस ...और पढ़ें

    Hero Image
    Mangalwar Special Bhajan: मंगलवार को सुनिए भगवान हनुमान जी के ये स्पेशल भजन

    नई दिल्ली, Mangalwar Special Bhajan, Hanuman Ji Bhajan: हिंदू शास्त्रों के अनुसार, भगवान हनुमान को संकट मोचन माना जाता है। माना जाता है कि हनुमान जी की पूजा विधिवत तरीके से करने के अलावा स्मरण करने मात्र से हर काम पूरे हो जाते हैं और हर तरह के संकटों से छुटकारा मिल जाता है। मंगलवार के दिन भगवान हनुमान को बूंदी के लड्डू, बूंदी या फिर चने और गुड़ का भोग लगाना चाहिए। इसके साथ ही तुलसी की माला और चमेली के तेल को अर्पित करने से लाभ मिलेगा। इस दिन भगवान हनुमान का व्रत रखने के साथ इन भजनों के साथ हनुमान जी का सच्चे दिल से मनन कर सकते हैं। पढ़िए हनुमान जी के कुछ खास भजन।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री हनुमान जी का भजन –हनुमान तुम्हारा क्या कहना

    कलयुग मे सिद्ध हो देव तुम्ही, हनुमान तुम्हारा क्या कहना

    कलयुग मे सिद्ध हो देव तुम्ही, हनुमान तुम्हारा क्या कहना ।

    तेरी शक्ति का क्या कहना, तेरी भक्ति का क्या कहन..

    सीता की खोज करी तुमने, तुम सात समुन्दर पार गये।

    लंका को किया श्मशान प्रभु, बलवान तुम्हारा क्या कहना।

    तेरी शक्ति का क्या कहना, तेरी भक्ति का क्या कहना..

    जब लखनलाल को शक्ति लगी तुम घोलगिर पर्वत लाये,

    लक्ष्मण के बचाये आ कर के तब प्राण तुम्हारा क्या कहना।

    तेरी शक्ति का क्या कहना, तेरी भक्ति का क्या कहना..

    तुम भक्त शिरोमणि हो जग मे तुम वीर शिरोमणि हो जग मे,

    तेरे रोम रोम मे बसते हैं सियाराम तुम्हारा क्या कहना..

    श्री हनुमान जी के भजन – मंगल मूर्ति राम दुलारे

    मंगल मूर्ति राम दुलारे,

    आन पड़ा अब तेरे द्वारे,

    हे बजरंगबली हनुमान,

    हे महावीर करो कल्याण,

    हे महावीर करो कल्याण ।

    तीनो लोक तेरा उजियारा,

    दुखियों का तूने काज संवारा,

    तीनो लोक तेरा उजियारा,

    दुखियों का तूने काज संवारा,

    हे जगवंदन केसरी नंदन,

    हे जगवंदन केसरी नंदन,

    कष्ट हरो हे कृपा निधान,

    कष्ट हरो हे कृपा निधान ।

    मंगल मूर्ति राम दुलारे,

    आन पड़ा अब तेरे द्वारे,

    हे बजरंगबली हनुमान,

    हे महावीर करो कल्याण,

    हे महावीर करो कल्याण ।

    तेरे द्वारे जो भी आया,

    खाली नहीं कोई लौटाया,

    तेरे द्वारे जो भी आया,

    खाली नहीं कोई लौटाया,

    दुर्गम काज बनावन हारे,

    मंगलमय दीजो वरदान,

    मंगल मूर्ति राम दुलारे,

    हे बजरंगबली हनुमान,

    हे महावीर करो कल्याण,

    तेरा सुमिरन हनुमत वीरा,

    नासे रोग हरे सब पीरा,

    तेरा सुमिरन हनुमत वीरा,

    नासे रोग हरे सब पीरा,

    राम लखन सीता मन बसिया,

    शरण पड़े का कीजै ध्यान,

    शरण पड़े का कीजै ध्यान ।

    मंगल मूर्ति राम दुलारे,

    आन पड़ा अब तेरे द्वारे,

    हे बजरंगबली हनुमान,

    हे महावीर करो कल्याण,

    करो कल्याण, करो कल्याण..

    श्री हनुमान जी के भजन – श्री पंचमुखी हनुमान बिरद के बंका

    श्री पंचमुखी हनुमान, बिरद के बंका, शब्द के सांचा।

    जहां आप खड़े महाराज, असुर दल काँपा।।

    क्या समन्दर का गर्व करे, ज्यान कर जाऊं फंका।

    म्हारे धणी का हुकम नहीं, थारी ले ज्यातो लंका।।

    श्री पंचमुखी हनुमान…

    सागर ऊपर शिला तिरायी, करया बहुत हंका।

    मंदोदरी का महल उजाड़्या, मद् मारया रावण का।।

    श्री पंचमुखी हनुमान…

    राम-लक्ष्मण की जोत विराजे, तुम अगवानी हर का।

    मायारूपी जोत स्वरूपी, नाम बड़ा हनुमत का।।

    श्री पंचमुखी हनुमान…

    धन-धन थारी भगती करे, ज्याने दर्शन पावे नित का।

    सबके ह्रदय आप विराजे, दुख मेटे जन-जन का।।

    श्री पंचमुखी हनुमान..