Mangalwar Ke Upay: हनुमान जी की कृपा पाने के लिए मंगलवार को करें ये उपाय, कुंडली में मंगल ग्रह भी होगा मजबूत
Mangalwar Ke Upay मंगलवार का दिन हनुमान जी के भक्तों के लिए काफी खास होता है। इस दिन बजरंगबली की पूजा करने से विशेष फलों की प्राप्ति होती है। ऐसे में आप चाहे तो लाल किताब में बताए गए इन उपायों को अपना सकते हैं।

नई दिल्ली, Mangalwar Ke Upay: पंचांग के अनुसार, सप्ताह का हर एक दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित रहता है। इसी तरह मंगलवार का दिन पवन पुत्र हनुमान को समर्पित है। इस दिन बजरंगबली की विधिवत पूजा करने के साथ व्रत करने का विधान है। इसके अलावा चाहे तो लाल किताब में बताए गए कुछ उपायों को अपनाकर सुख-समृद्धि के साथ हर काम में सफलता पा सकते हैं।
लाल किताब के अनुसार, मंगलवार के दिन भगवान हनुमान की पूजा करने के साथ मंगल ग्रह की स्थिति को मजबूत करने के कुछ खास उपाय किए जा सकते हैं। मंगल ग्रह अच्छाई पर चलने वाला ग्रह माना जाता है। इसी कारण इसे ग्रहों का सेनापति कहा जाता है। मंगलवार के दिन कुछ खास उपाय करके पवन पुत्र हनुमान जी को प्रसन्न करने के साथ-साथ कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति को भी सही किया जा सकता है। जानिए लाल किताब के अनुसार, मंगलवार के दिन कौन से उपाय करना होगा शुभ।
मंगलवार को करें ये खास उपाय
चढ़ाएं नीम के पेड़ में जल
मंगलवार की शाम को नीम के पेड़ में जल अर्पित करें। इसके साथ चमेली के तेल का दीपक जलाएं। ऐसा लगातार 11 मंगलवार तक करें।
हनुमान जी को अर्पित करें ये चीजें
भगवान हनुमान जी को मंगलवार के दिन नारियल, सिंदूर, चमेली, केवड़े का इत्र, गुड़ चना आदि चढ़ाएं।
जल में प्रवाहित करें ये चीजें
हर काम में सफलता पाने के लिए बहते हुए जल में तिल और गुड़ से बनी रेवाड़ियां प्रवाहित करें।
खिलाएं रोटी
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मीठी रोटी कुत्ते या फिर लाल रंग की गाय को खिलाएं। इससे सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी।
चढ़ाएं ध्वज
मंगलवार के दिन भगवान हनुमान जी के मंदिर जाकर ध्वजा अर्पित करें। लगातार पांच मंगलवार करने से आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
Pic Credit-
डिसक्लेमर
इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।