Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tarot Card Reading: महाशिवरात्रि से पहले इस मूलांक की चमकेगी किस्मत, जरूर आजमाएं ये उपाय

    Updated: Tue, 25 Feb 2025 11:30 AM (IST)

    अंक ज्योतिष (Mulank 07 Jyotish) और टैरो कार्ड रीडर पल्लवी एके शर्मा की मानें तो आज यानी 25 फरवरी का दिन मूलांक 07 के लिए बेहद खास रहने वाला है। अंक ज्योतिष से इस बात की जानकारी मिलती है कि व्यक्ति को किन कामों को करने से शुभ परिणाम मिलेंगे। ऐसे में आइए जानते हैं आज मूलांक 07 के लोगों को किन नियम का पालन करना करना चाहिए?

    Hero Image
    Today Numerology Prediction: कैसा रहेगा आज का दिन?

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। 25 February 2025 Numerology Prediction: पंचांग के अनुसार, 26 फरवरी को देशभर में महाशिवरात्रि के पर्व को मनाया जाएगा। इससे पहले आज (25 फरवरी) मूलांक 07 की किस्मत चमकने वाली है। अंक ज्योतिष के अनुसार, आज यानी 25 फरवरी (Numerology 25 February) का दिन मूलांक 07 के जातकों के लिए खुशियों से भरा रहने वाला है। इस मूलांक के लोग आत्मनिर्भर और आत्मविश्वास से भरे होते हैं और इनके स्वामी केतु हैं। ऐसे में अंक ज्योतिष और टैरो विशेषज्ञ पल्लवी एके शर्मा से चलिए जानते हैं कि मूलांक 07 के लोगों का कैसा रहेगा आज का दिन?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंजल्स की इस सलाह का जरूर करें पालन

    • जीवन में अपने आप से जुड़ें और मार्गदर्शन पर भरोसा करें।
    • किसी काम पर विचार करने के लिए आज का दिन शानदार रहेगा।
    • आज निस्वार्थ भाव से सेवा करें।
    • जीवन में अपने उद्देश्य को पूरा करने के लिए चर्चा करें।
    • अहंकार और मार्गदर्शन को समझने और उसे अलग करने की अपनी शक्ति की सराहना करें।

    यह भी पढ़ें: Aaj Ka Panchang 25 February 2025: आज है मंगलवार, नोट करें शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

    इन कार्यों से बनाएं दूरी 

    • किसी को ताना मारना।
    • किसी के बारे में टिप्पणी करना।

    आज कुछ देर के लिए बिना रुके इसका जाप करें - ''मैं जीवन में बेहतर आकर्षित कर रहा हूं।''

    इन मंत्रों का करें जप

    • ॐ नमः शिवाय।
    • ॐ गं गणपतये नमः शिवाय.
    • ॐ हुं हनुमते नमः
    • अगर आप लंबे समय से किसी संकट और दुख का सामना कर रहे हैं, तो पूजा के दौरान विधिपूर्वक हनुमान चालीसा का पाठ करें। मान्यता है कि हनुमान चालीसा का पाठ करने से सभी संकटो से छुटकारा मिलता है और हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है।

    हनुमान जी के मंत्र

    1. अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहम्

    दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम् ।

    सकलगुणनिधानं वानराणामधीशम्

    रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि।।

    2. ॐ ऐं ह्रीं हनुमते श्री रामदूताय नमः

    3. ऊँ नमो हनुमते रुद्रावताराय विश्वरूपाय अमितविक्रमाय

    प्रकट-पराक्रमाय महाबलाय सूर्यकोटिसमप्रभाय रामदूताय स्वाहा।

    4. ऊँ नमो हनुमते रुद्रावताराय रामसेवकाय

    रामभक्तितत्पराय रामहृदयाय लक्ष्मणशक्ति

    भेदनिवावरणाय लक्ष्मणरक्षकाय दुष्टनिबर्हणाय रामदूताय स्वाहा।

    यह भी पढ़ें: Mahashivratri 2025 Upay: महाशिवरात्रि पर इन उपाय से मनचाहा मिलेगा जीवनसाथी, जल्द बजेगी शहनाई

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।