Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahashivratri 2024: विवाह में हो रही है देरी या फिर नहीं बन रहे काम, तो महाशिवरात्रि पर करें ये उपाय

    इस साल महाशिवरात्रि का पर्व 08 मार्च 2024 को मनाया जाएगा। इस दिन पर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का विशेष महत्व माना गया है। ऐसे में यदि आपके विवाह में भी देरी हो रही है या फिर शादीशुदा जीवन में समस्याएं आ रही हैं तो ऐसे में आप महाशिवरात्रि के अवसर पर कुछ खास उपाय कर सकते हैं।

    By Suman Saini Edited By: Suman Saini Updated: Wed, 06 Mar 2024 11:20 AM (IST)
    Hero Image
    Mahashivratri 2024 महाशिवरात्रि पर करें ये उपाय।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Mahashivratri Upay For Marriage: फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष में आने वाली चतुर्दशी तिथि बेहद खास महत्व रखती है, क्योंकि इस तिथि पर महाशिवरात्रि का उत्सव मनाया जाता है। इस दिन को शिव-शक्ति के मिलन के रूप में मनाया जाता है, क्योंकि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इसी तिथि पर भगवान शिव और देवी पार्वती का विवाह हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शीघ्र बनेंगे विवाह के योग

    अगर आपके विवाह में देरी हो रही है, इसके लिए महाशिवरात्रि के दिन ये उपाय कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले एक बेलपत्र लें और उसे शिवलिंग के उस स्थान पर रखें जहां अशोक सुन्दरी विराजमान होती हैं। ( माता अशोक सुंदरी का स्थान जलाधारी के बिल्कुल बीचों-बीच है)। इसके बाद शिवलिंग पर जल अर्पित करें और बेल पत्र को उसी स्थान पर रखा रहने दें। ऐसा करने से आपके विवाह के योग जल्दी बनने लगते हैं।

    मिलेगा सुयोग्य जीवनसाथी

    शिवरात्रि के दिन रुद्राभिषेक जरूर करना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर रुद्राभिषेक करने से व्यक्ति के सभी काम बनने लगते हैं। इसके साथ ही आपको सुयोग्य जीवनसाथी की भी प्राप्ति होती है।

    माता गौरी को अर्पित करें ये सामग्री

    शिवरात्रि पर भगवान शिव के साथ-साथ माता गौरी की भी पूजा का विधान है। ऐसे में यदि आप महाशिवरात्रि पर पूजा के दौरान माता गौरी को शृंगार की सामग्री और लाल चुनरी अर्पित कर सकते हैं। इसके बाद सच्चे मन से माता गौरी की पूजा करें। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन खुशहाल बीतता है।

    विवाह में नहीं आएंगी अड़चने

    यदि किसी जातक के विवाह में बाधा आ रही है, तो ऐसे में महाशिवरात्रि पर ये उपाय कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले महाशिवरात्रि के दिन स्नानादि से निवितृ होकर पीले रंग के वस्त्र धारण करें। इसके बाद भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा के दौरान उन्हें गेंदे के फूलों की माला चढ़ानी चाहिए। फिर ऊँ गौरी शंकराय नमः मंत्र का जाप करें। इस उपाय को करने से विवाह में आ रही अड़चने दूर हो सकती हैं।

    डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'