Diwali 2024 Numerology: दीवाली से इस मूलांक पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, धन से भर जाएगी खाली तिजोरी
ज्योतिषीय गणना के अनुसार कुंडली में शुक्र मजबूत रहने से जातक को जीवन में कभी धन की कमी नहीं होती है। वहीं कमजोर शुक्र से व्यक्ति को जीवन में नाना प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शुक्र देव की कृपा पाने के लिए दीवाली के दिन भक्ति भाव से धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा (Diwali 2024 Numerology) करें।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। कार्तिक अमावस्या तिथि मां लक्ष्मी को समर्पित है। इस दिन सुख और ऐश्वर्य की देवी मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। साथ ही धन के देवता कुबेर देव की उपासना की जाती है। धार्मिक मत है कि मां लक्ष्मी की पूजा करने से साधक के सुख और सौभाग्य में वृद्धि होती है। इसके साथ ही मानसिक तनाव से भी मुक्ति मिलती है। ज्योतिषियों की मानें तो मां लक्ष्मी की कृपा सभी जातकों पर बरसती है। हालांकि, एक मूलांक (Diwali 2024 Special Mulank) के जातकों पर धन की देवी मां लक्ष्मी विशेष कृपा बरसती हैं। उनकी कृपा से जातक को सभी प्रकार के सांसारिक सुखों की प्राप्ति होती है। आइए, इसके बारे में सबकुछ जानते हैं-
यह भी पढ़ें: इन राशियों को मिलेगा जीवनसाथी, रिश्ते में आएगी शहद जैसी मिठास
शुभ मूलांक
ज्योतिषियों की मानें तो धन की देवी मां लक्ष्मी का प्रिय अंक 6 है। आसान शब्दों में कहें तो 6 मूलांक धन की देवी मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय है। यह अंक सुखों के कारक शुक्र देव को भी प्रिय है। 6 मूलांक के स्वामी शुक्र देव हैं। शुक्र देव वृषभ और तुला राशि के स्वामी हैं। इन 2 राशि के जातकों पर शुक्र देव की विशेष कृपा बरसती है। उनकी कृपा से जीवन में हर सुख की प्राप्ति होती है।
इन पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा
धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा 06 तारीख, 15 तारीख और 24 तारीख के दिन जन्म लेने वाले जातकों पर बरसेगी। उनकी कृपा से 6 मूलांक के जातकों के सभी बिगड़े कार्य बन जाएंगे। धन की प्राप्ति हो सकती है। निवेश से लाभ होगा। शुभ कार्यों में सफलता मिल सकती है। रुके कार्य गतिशील हो जाएंगे। कारोबार में तेजी देखने को मिल सकती है। परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा। मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए दीवाली के दिन सफेद रंग की चीजों का दान करें। वहीं, पूजा के समय मां लक्ष्मी को कमल का पुष्प, कौड़ी, श्रीफल आदि चीजें अर्पित करें। इन चीजों के अर्पित करने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसती है।
मां लक्ष्मी के मंत्र
1. ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं त्रिभुवन महालक्ष्म्यै अस्मांक दारिद्र्य नाशय प्रचुर धन देहि देहि क्लीं ह्रीं श्रीं ॐ ।
2. ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं सौं ॐ ह्रीं क ए ई ल ह्रीं ह स क ह ल ह्रीं सकल ह्रीं सौं ऐं क्लीं ह्रीं श्री ॐ।
3. ॐ नमो ह्रीं श्रीं क्रीं श्रीं क्लीं क्लीं श्रीं लक्ष्मी मम गृहे धनं देही चिन्तां दूरं करोति स्वाहा ॥
यह भी पढ़ें: मनचाही मिलेगी नौकरी, परीक्षा में होंगे सफल, पढ़ें राशिफल
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।