Maa Lakshmi: ऐसे संकेत मिले तो समझ लें कि जल्द होने वाला है मां लक्ष्मी का आगमन, जाग जाएगा आपका भाग्य
Maa Lakshmi ज्योतिष शास्त्र में माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय बताए गए हैं। इसके अलावा कुछ ऐसे संकेत भी हैं जिनके जरिए आप यह जान सकते हैं कि माता लक्ष्मी आपके घर में आने वाली हैं।

नई दिल्ली, Maa Lakshmi Ke Aane Ke Sanket: हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी का बहुत अधिक महत्व है। महालक्ष्मी को धन, ऐश्वर्य वैभव की देवी माना जाता है। भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी की पूजा करने का विधान है। इसके साथ-साथ मांगलिक कार्यों में भी गणपति जी के साथ मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। माना जाता है कि मां जितनी जल्दी रुष्ट होती हैं उन्हें मनाना भी उतना ही आसान होता है। ज्योतिष शास्त्र में मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के कई उपाय बताए गए हैं। इसके साथ ही कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताया गया है जो इस बात को दर्शाते है कि मां लक्ष्मी आपके ऊपर कृपा बरसा रही हैं। जानिए इन संकेतों के बारे में।
मां लक्ष्मी की कृपा होने पर मिलते हैं ये संकेत
हथेलियों में खुजली
अगर किसी किसी पुरुष के दाएं और महिला के बाएं हाथ में खुजली हो रही है, तो समझ ले कि धन की प्राप्ति होने वाली है। जल्द ही मां लक्ष्मी का घर में आगमन होगा या फिर कोई खुशखबरी मिलने वाली है।
काली चीटियां निकलना
अगर घर के मुख्य द्वार में काली चीटियां झुंड में दिखाई दें, तो यह शुभ माना जाता है। माना जाता है कि काली चींटियों का इस तरह दिखना मां लक्ष्मी के घर में आगमन का संकेत होता है।
सुबह झाड़ू लगाते देखना
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर सुबह कोई झाड़ू लगाते हुए दिखता है तो समझ लें कि आपको धन लाभ होने वाला है। किसी व्यक्ति को सुबह के समय झाड़ू लगाने के मतलब है कि आपके जीवन की आने वाली पैसों की तंगी से छुटकारा मिलेगा।
घर में चिड़िया का घोंसला
कबूतर को छोड़कर अगर कोई चिड़िया आपके घर में अपना घोंसला बनाती हैं, तो समझ लें कि मां लक्ष्मी का आगमन होने वाला है।
Pic Credit- Instagram/
डिसक्लेमर
इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।