Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Lord Ram Dream: सपने में राम जी ने दिए हैं दर्शन? तो जीवन में मिल सकते हैं ये संकेत

    Updated: Tue, 23 Jan 2024 03:34 PM (IST)

    Lord Ram Dream स्वप्न शास्त्र की मानें तो व्यक्ति को आने वाले सपने उसे भविष्य के बारे में कई तरह के संकेत देते हैं। जिसमें से कुछ संकेत शुभ होते हैं तो कुछ सपने बुरे संकेत भी दे सकते हैं। स्वप्न शास्त्र की मानें तो सपने में भगवान राम या उनसे जुड़ी चीजें देखने पर व्यक्ति को जीवन में कई तरह के संकेत मिल सकते हैं।

    Hero Image
    Lord Ram Dream सपने में राम जी के दिखने के मतलब क्या है?

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली।  Ram ji ke Sapne: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला विराजमान हुए हैं। इस अवसर पर पूरा देश राम की भक्ति में डूबा हुआ है। ऐसे में यदि आपके सपने में भी भगवान राम ने दर्शन दिए हैं, तो यह आपके लिए एक बहुत-ही खास संकेत हो सकता है। आईए जानते हैं कि स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में राम जी और राम भक्त हनुमान को देखने पर क्या संकेत मिलते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हो सकता है ये मतलब

    स्वप्न शास्त्र में माना गया है कि यदि किसी व्यक्ति को सपने में भगवान राम दिखाई देते हैं, तो यह आपके लिए बहुत ही शुभ सपना हो सकता है। इसका मतलब है कि आपको अपने जीवन में अपार सफलता मिलने वाली है। इसके साथ ही आपके जीवन की सभी बाधाएं दूर होने वाली हैं।

    राम मंदिर को देखना

    यदि आपको सपने में राम मंदिर दिखाई देता है, तो यह भी एक खास संकेत माना जाता है। ऐसे सपने के अर्थ है कि आपके अटके हुए काम जल्दी पूरे होने वाले हैं और आपका तय किया हुआ लक्ष्य पूर्ण होगा।

    श्री राम और हनुमान जी को देखने का अर्थ

    यदि किसी व्यक्ति को सपने में भगवान राम और उनके भक्त हनुमान एक साथ दिखाई देते हैं, तो यह सपना शुभ होने के साथ-साथ बहुत लाभदायक भी माना जाता है। इसका अर्थ है कि आपके जीवन के सभी संकट दूर होने वाले हैं।

    यह भी पढ़ें - Pran Pratishtha: रामायण की इन चौपाइयों का आज करें पाठ, दूर होंगे जीवन के सभी संकट

    हनुमान जी से जुड़े संकेत

    यदि आपको सपने में बजरंगबली जी के दर्शन होते हैं या फिर हनुमान मंदिर और उनकी मूर्ति के दर्शन होते हैं, तो यह सपना बताता है कि आपके ऊपर हनुमान जी की कृपा बरसाने वाली है। इस सपने का एक अर्थ यह भी है आपको अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी।

    WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें

    डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'