Loban Ke Upay: घर में लोबान जलाने पर मिलते हैं कई लाभ, इन समस्याओं से बच सकते हैं आप
Loban Ke Upay in hindi आपने देखा होगा कि कई लोग अक्सर घर में लोबान (frankincense) जलाते हैं। ज्योतिष शास्त्र की मानें तो घर में लोबान जलाने से व्यक्ति को कई तरह के लाभ मिल सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं लोबान से जुड़े कुछ उपाय जिन्हें अपनाने से आप जीवन की कई समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Dhoop Benefits in hindi: ज्योतिष शास्त्र में माना गया है कि घर में लोबान जलाने से व्यक्ति को पैसों से संबंधित समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। इतना ही नहीं, इससे घर में नकारात्मक शक्तियां भी दूर बनी रहती हैं। इसके साथ घर में लोबान जलाने से व्यक्ति को और भी कई लाभ मिल सकते हैं।
बनी रहेगी सुख-शांति
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति के घर में नकारात्मक ऊर्जा व्याप्त हो गई है, तो ऐसे में उसे घर में लोबान जलाने से काफी लाभ मिल सकता है। ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है, जिससे व्यक्ति के जीवन में सुख-शांति बनी रहती है।
मिलता है शनि दोष से छुटकारा
यह भी माना गया है कि घर में लोबान जलाने से शनि देव प्रसन्न होते हैं और जातक को कुंडली में शनि दोष की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। इसके साथ ही लोबान जलाने से वास्तु दोष से भी छुटकारा मिल सकता है।
यह भी पढ़ें - Mandir Ke Niyam: मंदिर की सफाई के दौरान ध्यान रखें ये जरूरी बातें, नहीं झेलनी पड़ेगी लक्ष्मी मां की नाराजगी
बुरी नजर के उपाय
यदि आपके घर में किसी व्यक्ति को बुरी नजर लग गई है, तो इसके लिए लोबान में सरसों का तेल, गूगल और घी आदि मिलाकर जलाएं। ऐसा आपको लगातार 11 दिनों तक करना है। इससे बुरी नजर के प्रभाव से राहत मिल सकती है।
यह भी पढ़ें - Surya Gochar 2024: 15 जनवरी को मकर राशि में गोचर करेंगे सूर्य देव, इन 4 राशियों को होगा सर्वाधिक लाभ
करियर में मिलेगी तरक्की
यदि आप लोबान में गुड़ और गोबर का कंडा डालकर जलाते हैं, तो इससे आपके कार्यक्षेत्र में मौजूद नकारात्मकता दूर होती है। जिससे व्यक्ति के लिए सफलता के रास्ते खुलते हैं। साथ ही इससे व्यक्ति की आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलता है।
WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें
डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।