Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maa Lakshmi Upay: इस समय होता है मां लक्ष्मी का घर आगमन, इन गलतियों से वापस लौट सकती हैं देवी

    Updated: Wed, 08 May 2024 05:24 PM (IST)

    हर व्यक्ति चाहता है कि उसके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे ताकि उसे आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े। शास्त्रों में ऐसा माना गया है कि एक निश्चित कालावधि में माता लक्ष्मी का व्यक्ति के द्वार पर आगमन होता है लेकिन देवी लक्ष्मी उसी व्यक्ति के घर में प्रवेश करती हैं जहां कुछ विशेष नियमों का ध्यान रखा जाए।

    Hero Image
    Maa Lakshmi Upay: इस समय होता है मां लक्ष्मी का घर आगमन।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Maa Lakshmi blessing Upay: हिंदू मान्यताओं के अनुसार, मां लक्ष्मी को धन की देवी माना गया है। ऐसी मान्यता है कि जिस भी घर में लक्ष्मी जी का वास होता है, वहां कभी धन संबंधी समस्याएं नहीं आती। शास्त्रों में मां लक्ष्मी के घर आगमन का एक निश्चित समय बताया गया है। तो चलिए जानते हैं कि वह समय कौन-सा है और इस दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि मां लक्ष्मी आपके घर में प्रवेश करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस समय होता है आगमन

    शास्त्रों माना गया है कि देवी लक्ष्मी शाम के समय घर में दस्तक देती हैं। अर्थात शाम 7 बजे से लेकर 9 बजे तक का समय लक्ष्मी जी के आने का समय माना जाता है। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि लक्ष्मी की आपके घर में प्रवेश करें, तो कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखें।

    मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न

    लक्ष्मी जी के आगमन के समय व्यक्ति को कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए, ताकि लक्ष्मी जी की कृपा साधक पर बनी रहे। शाम के समय हमेशा अपने घर का दरवाजा खुला रखें। इसके साथ ही मंदिर या मुख्य द्वार पर घी का दीपक भी जरूर जलाएं। ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।

    यह भी पढ़ें - Kitchen Vastu Tips: किचन में इस दिशा में लगाएं मां अन्नपूर्णा की तस्वीर, अन्न और धन से भरे रहेंगे भंडार

    इन बातों का रखें ध्यान

    वेदों और शास्त्रों में माना गया है कि मां लक्ष्मी को स्वच्छता अति प्रिय है और वह ऐसे घर में कभी निवास नहीं करती जहां स्वच्छता का ध्यान न रखा जाए। इसलिए अपने घर में स्वच्छता का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए, खासकर शाम के समय। ध्यान रखें कि कहीं भी गंदगी न फैली हो, वरना मां लक्ष्मी आपकी चौखट से वापस लौट जाती हैं।

    WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें

    डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'

    comedy show banner
    comedy show banner