Lakshmi ji Puja: जब मिलने लगे ये संकेत तो, समझिए नाराज हैं माता लक्ष्मी, ऐसे करें प्रसन्न
lakshmi ji Puja हर व्यक्ति चाहता है कि उसपर सदैव मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे ताकि उसे कभी आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े। मां लक्ष्मी की कृपा से सभी कार्य बिना किसी बाधा के पूरे होते हैं। मां लक्ष्मी के स्वभाव की बात करें तो वह एक स्थान पर ज्यादा समय तक नहीं ठहरती इसी कारण उन्हें चंचला भी कहा जाता है।

नई दिल्ली, अध्यात्म। Goddess Lakshmi: सनातन धर्म में माता लक्ष्मी को धन की देवी के रूप में पूजा जाता है। जिस भी व्यक्ति पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है उसे जीवन में कभी धन-धान्य की कमी नहीं होती। लेकिन यदि माता लक्ष्मी रुष्ट हो जाएं तो व्यक्ति के बुरे दिन शुरू हो जाते हैं। आइए जानते हैं कि माता लक्ष्मी जी के रुष्ट होने पर कौन-से संकेत मिलते हैं और उन्हें किस प्रकार प्रसन्न किया जा सकता है।
सोने का खोना
सनातन धर्म में सोने को बहुत ही कीमती और शुभ धातु मान जाता है। इसका खोना एक अशुभ संकेत समझा जाता है। वहीं सोने के आभूषण का खो जाना माता लक्ष्मी की नाराजगी को भी दर्शाता है।
मनी प्लांट का सूखना
मनी प्लांट के पौधे को घर के लिए बेहद शुभ माना जाता है। ऐसे में यदि आपके घर में मनी प्लांट सूखने लगता है तो यह भी माता लक्ष्मी की नाराजगी का एक संकेत हो सकता है। इससे बचने के लिए मनी प्लांट को हमेशा घर की दक्षिण-पूर्व दिशा यानी अग्नि कोण में रखना चाहिए।
टपकता हुआ नल
पानी का बर्बाद होना धन संकट की ओर इशारा करता है। अगर आपके घर में किसी नल से लगातार पानी टपक रहा है तो उसे तुरंत सही करवा लें, क्योंकि ऐसा होने पर माता लक्ष्मी रुष्ट हो सकती हैं।
ऐसे करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित है। ऐसे में शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को कमल का फूल अर्पित करें। ऐसा करने से देवी लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहती है। साथ ही आप शुक्रवार के दिन लक्ष्मी मां का व्रत भी रख सकते हैं। ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होकर आपको सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं।
डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।