Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Krishna Janmashtami 2021: आज कृष्ण जन्माष्टमी पर इन उपायों से करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न, घर आएगी सुख-समृद्धि

    By Jeetesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 30 Aug 2021 07:00 PM (IST)

    Krishna Janmashtami 2021 भगवान श्री कृष्ण सोलह कला निपुण श्री हरि के परमावतार है। जब-जब भगवान विष्णु धरती पर अवतार लेते हैं तो उनके साथ उनकी प्रिया माता लक्ष्मी भी जरूर अवतरित होती हैं।आज जन्माष्टमी के दिन मां लक्ष्मी का पूजन करने से धन संबंधी सभी परेशानियां दूर करती हैं

    Hero Image
    आज कृष्ण जन्माष्टमी पर इन उपायों से करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न, घर आएगी सुख-समृद्धि

    Krishna Janmashtami 2021: यशोदा नंदन, बाल गोपाल, मुरलीधर, द्वारिकाधीश भगवान श्री कृष्ण को विष्णु भगवान का आठवां अवतार माना जाता है। भगवान श्री कृष्ण सोलह कला निपुण श्री हरि के परमावतार है। पौराणिक मान्यता के अनुसार जब-जब भगवान विष्णु धरती पर अवतार लेते हैं तो उनके साथ उनकी प्रिया माता लक्ष्मी भी जरूर अवतरित होती हैं। पुराणों के अनुसार भगवान कृष्णावतार के साथ माता लक्ष्मी दो रूप में अवतरित हुईं थी। एक तो भगवान कृष्ण की बाल सखी राधा के रूप में तो दूसरी बार उनकी पटरानी रुकमणी के रूप में। दोनों ही भगवान कृष्ण को अत्यंत प्रिय थीं। इसलिए आज जन्माष्टमी के दिन श्री कृष्ण के साथ राधा और रुकमणी का पूजन करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन संबंधी सभी परेशानियां दूर करती हैं..

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1-जन्माष्टमी के दिन राधा-कृष्ण के मंदिर में जाकर पीले रंग के फूलों की माला अर्पित करें और जन्माष्टमी के दिन से शुरू करके 27 दिन नियमित रूप से राधा-कृष्ण को बादाम और नारियल चढ़ाने से सभी आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं।

    2- जन्माष्टमी के दिन कृष्ण पूजन में भगवान को पीला चंदन और केसर को गुलाब जल में मिला कर अर्पित करें और बाद में इस मिश्रण का अपने माथे पर टीका लगाएं। ऐसा करने से विष्णु प्रिया माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में सुख-समृद्धि आती है।

    3- नौकरी या व्यापार में उन्नति के लिए जन्माष्टमी के दिन भगवान को दूध की खीर या सफेद मिठाई का भोग लगाएं और 7 कन्याओं को इस दिन दूध की खीर खिलाएं। लक्ष्मी रूपी कन्याएं आपकी उन्नति और तरक्की का द्वार खोल देंगी।

    4- जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण को पूजन में पान के पत्ते पर रोली से श्री यंत्र लिख कर अपनी तिजोरी में रख लीजिए, आपके धन में दिन दूनी रात चौगुनी वृद्धि होगी।

    5- माता लक्ष्मी का प्रतीक माने जाने वाले दक्षिणावर्ती शंख से आज भगवान कृष्ण का जलाभिषेक करें, माता लक्ष्मी आपकी सभी मनोकामनाओं को पूरा करेंगी।

    डिसक्लेमर

    'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'

     

    comedy show banner
    comedy show banner