Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    28 नवम्बर को जन्म लेने वाले अपनी स्थिति सुरक्षित और बेहतर बना लेंगे

    By Molly SethEdited By:
    Updated: Wed, 28 Nov 2018 10:30 AM (IST)

    यदि आप का जन्‍म हुआ है 28 नवम्बर को तो शुभ मांगलिक कार्यों में सम्मिलित होने से प्रसन्नताएं बढ़ेगी, ये आपका वार्षिक भविष्यफल स्पष्ट बताता है।

    28 नवम्बर को जन्म लेने वाले अपनी स्थिति सुरक्षित और बेहतर बना लेंगे

    सामान्य फल- स्थान परिवर्तन संभव है। शुभ तथा महत्वपूर्ण कार्यों का वहन करेंगे। भूमि जायदाद संबंधी खर्च हो सकता है। आय व्यय की स्थिति चिन्ता जनक रहेगी। किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से निपटना आवश्यक होगा। स्वाभिमान पर चोट लग सकती है। शुभ मांगलिक कार्यों में सम्मिलित होने से प्रसन्नताएं बढ़ेगी। स्वास्थ नरम गरम होगा। कामकाज में स्थिरता रहेगी। मित्रों के साहचर्य और आमोद प्रमोद में दिन व्यतीत होंगे।  इष्ट मित्रों का परिवार में समागम होगा। आगामी समय में आपके नैसर्गिक गुण आपके जितने काम आएंगे, उतनी सीखी हुई विद्यायें काम नहीं आएगी। यह सच है कि प्रतियोगिता कठिन होगी, परंतु अपने अनुभव के कारण आप दूसरों से आगे निकल पाएंगे। मूल रूप से आपका धैर्य आपके भाग्य को निर्धारित करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपकी कार्यशैली- आप जिन महत्वपूर्ण लोगों के काम करेंगे, उनसे आपको जल्दी ही यह एहसास हो जाएगा कि अनिश्चित स्थितियां जल्दी ही चली जाती है. उनकी जगह अच्छी स्थितियां आ जाती हैं और भविष्य आशापूर्ण नजर आने लगता है। मजबूत पक्ष यह है कि आप जो भी करेंगे, उतावलेपन से नहीं करेंगे, बल्कि समझ-बूझ कर और पूरे इत्मीनान से करेंगे, और ऐसा करने से परिणाम निश्चित तौर पर आपके अनुकूल होंगे।

    प्रेम और रोमांस- यदि आप में प्रेम प्रदर्शन का तरीका अब उतना रोमांचक नहीं रह गया है और सिर्फ एक संक्षिप्त रूटीन अनुभव बन गया है, तो आप इस दिशा में पहल करें और अपनी इच्छानुसार इसमें रोमांस के रंग भर दें। अगर रोमांस के मामलों में परिस्थितिवश आपके वर्तमान रिश्ते ठीक न हों, तो खुली और उन्मुक्त चर्चा से आपका रिश्ता बेहतर बन सकेगा। सामान्यतः अगर आप अपने दिमाग से कुछ शंकाओं को दूर कर लें, तो बेहतर होगा। शुरुआती दौर में इस बात की आशंका है कि आपके प्रेम संबंध का भविष्य क्या होगा।

    बिजनेस और आर्थिक स्थिति- इसमें कुछ हाथ तो आपकी किस्मत का होगा, मगर आपके प्रयासों का योगदान भी कम नहीं आंका जा सकता। भविष्य के लिए आपको अच्छे अवसर मिलेंगे। इन सभी उत्साहवर्धक बातों के बावजूद आपको यह ध्यान रखना होगा कि आपकी अति उत्पादकता या रचनात्मकता रोजमर्रा की गतिविधियों से कहीं आपका कारोबार प्रभावित न हो जाए। यदि आप नौकरी में हैं तो कोई भी निर्णय लेने से पूर्व सावधानी व विवेक से परिस्थितियों का पूर्वआंकलन कर लें तो आगे आने वाले समय में आप अपनी स्थिति सुरक्षित और बेहतर बना लेंगे।

    स्वास्थ्य- आपको घुटनों और ज्वांइट पेन पर ध्यान देने की आवश्यकता है। आपको लंबे समय तक बिना विश्राम किए काम करने की आदत से बचना चाहिए। 

    आश्चर्यजनक बात- इसके अलावा आप बहस करने या छोटी-छोटी बातों पर विवाद करने में भी नहीं हिचकते। बाद में जिसके लिए आप सफाई भी देते हैं। जिस कारण बातें अधूरी रह जाती हैं और आपके भरोसे लोग मझधार में रह जाते हैं।

    चेतावनी- आप अक्सर मुंहफट होते हैं और कूटनीति का इस्तेमाल नहीं करते। इसके अलावा आप बहस करने या छोटी-छोटी बातों पर झगड़ने में भी नहीं हिचकते। इस पर नियन्त्रण रखें।

    शुभ दिन- सोमवार आैर गुरूवार।

    शुभ रंग- सफेद और क्रीम।

    comedy show banner