Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    28 जुलाई को जन्म हुआ है तो आशा से भरा है आपका भविष्य

    By Molly SethEdited By:
    Updated: Sat, 28 Jul 2018 09:53 AM (IST)

    यदि आप का जन्‍म हुआ है 28 जुलाई को तो मेहनत के परिणाम आपके अनुकूल रहने वाले है। पंडित विजय त्रिपाठी विजय​ से जानें कि कैसा होगा आपका भविष्‍यफल।

    Hero Image
    28 जुलाई को जन्म हुआ है तो आशा से भरा है आपका भविष्य

    सामान्य फल- भविष्य आशा से भरा नजर आने लगेगा। जाहिर है इसमें बड़ा हाथ तो आपकी किस्मत का रहेगा, परंतु आपके प्रयासों का योगदान भी कम नहीं कहा जा सकता।  आगे आने वाले समय में आपके हुनर आपके जितने काम आएंगे, उतनी सीखी हुई विद्या काम नहीं आएगी। इनके सहारे आप आगे बढ़ पाएंगे और सफलता हासिल कर पाएंगे। आप खुद को बहुत महत्वपूर्ण मानते हैं, परंतु आप खुद की आलोचना करने और अपने काम में दोष खोजने में भी पीछे नहीं होते हैं। स्वयं के कठोर मूल्यांकन की वजह से ही आपको अपने काम में सफलता मिलती है।  इसका अर्थ है कि आपको पहले से अधिक मेहनत करनी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपकी कार्यशैली- इस दौरान जल्द ही आपको महत्वपूर्ण लोगों की वाहवाही भी मिलेगी कि आपने इतना अनूठा और अद्भुत काम कर दिया। सम्भव है कि आप अपनी नौकरी में कार्य कुशलता के नए स्टैंडर्ड स्थापित कर दें। आप जो भी काम करेंगे, हड़बड़ी में नहीं करेंगे, बल्कि सोच-विचार कर और तसल्ली से करेंगे, ताकि परिणाम आपके अनुकूल हों। आपमें से कई नई दिशा में जाकर सफलता हासिल करेंगे और लोगों के सामने एक मिसाल कायम करेंगे। 

    प्रेम और रोमांस- हो सकता है कुछ मामलों में परिस्थितिवश आपके वर्तमान रिश्ते ठीक न हों, तो खुली चर्चा से आपका रिश्ता मजबूत बन सकेगा। इस बात की संभावना है कि आपको कई मुश्किल सवालों से जूझना होगा जैसे आपके प्रेम संबंध का भविष्य। ऐसे भी दौर आएंगे, जब आपको लगेगा कि जीवन से रोमांस चला गया है, परंतु सौभाग्य से ऐसे दौर ज्यादा लंबे नहीं चलेंगे। आप अपने दिमाग से कुछ शंकाओं को दूर कर लें, तो बेहतर होगा।  

    बिजनेस और आर्थिक स्थिति- अल्पकालिक और दीर्घकालिक दोनों ही दृष्टियों से आपको भविष्य में अच्छे अवसर मिलेंगे। बिजनेस और आर्थिक क्षेत्र में आप महत्वपूर्ण संबंध बनाने में सफल होंगे, जिससे पैसा आता रहेगा, यह उतना ही आएगा, जितना आप चाहते हैं। सम्भव है कि आप इस दौरान अपनी कुशलता से क्वालिटी के नए स्टैंडर्ड स्थापित कर दें। नौकरी कर रहे लोगों के लिए मुश्किल से खुश होने वाला बॉस भी आश्चर्यजनक रूप से अच्छा प्रदर्शन करेगा। 

    स्वास्थ्य- लीवर से जुड़ी कुछ समस्याएं हो सकती हैं। आपमें कई को बदहजमी रोग के बढ़ने की शिकायत भी हो सकती है, परंतु उपचार कराने से पहले विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें।

    आश्चर्यजनक बात- आपको जीवन के हर क्षेत्र में सफल रहने की संभावना है, परंतु आप अपने विचारों और धैर्य की बदौलत ही सफल होंगे। स्वयं के प्रयास काम आएंगे, परंतु बाद में लोगों से संपर्क उपयोगी रहेगा।

    चेतावनी- यह ध्यान रखें कि प्रतियोगिता में अपनी पूरी ताकत लगाकर नंबर एक के स्थान पर पहुंचने की कोशिश करें। इस बात की काफी संभावना है कि आप ऐसे तरीके का इस्तेमाल करें, जो लोगों को चकित कर दे।

    शुभ दिन- सोमवार आैर गुरूवार।

    शुभ रंग- सफेद आैर पीला।