Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    23 अगस्त को जन्म हुआ है तो आप सीधे और ईमानदार व्यक्ति हैं

    यदि आप का जन्‍म हुआ है 23 अगस्त को तो आप एक इर्मानदार व्यक्ति होते हैं। ये आपका वार्षिक भविष्यफल स्पष्ट बताता है।

    By Molly SethEdited By: Updated: Thu, 23 Aug 2018 10:27 AM (IST)
    23 अगस्त को जन्म हुआ है तो आप सीधे और ईमानदार व्यक्ति हैं

    सामान्य फल- आपमें धैर्य बहुत होता है और आपको गुस्सा जल्दी नहीं आता, लेकिन जब आता है तो उसे नियन्त्रित करना मुश्किल होता है। किसी नये व्यक्ति से व्यर्थ वाद-विवाद यश प्रतिष्ठा को लेकर चिंता मित्रों से अनबन, आर्थिक तंगी के शिकार हो सकते है। गृहस्थी में अनावश्यक खर्च से मानसिक अशांति विशेष परिश्रम से कारोबारी क्षेत्र में आंशिक सफलता मिलेगी। सच बात मुंह पर बोल देने के कारण आप हमेशा लोकप्रिय नहीं होते हालांकि आप यह बात जानते हैं आप इसकी कोई खास परवाह नहीं करते। एक बार आपको गुस्सा आ जाए तो उस पर काबू करना बहुत मुश्किल होता हैं। ऐसे लोगों के साथ आपकी लड़ाई अक्सर करो या मरो की लड़ाई बन जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपकी कार्यशैली- भोजन और भौतिक सुख सुविधाओं के प्रति आपकी कमजोरी आपके लिए नुकसानदेह हो सकती है, इस पर ध्यान दें। आप अक्सर मुंहफट भी होते हैं और कूटनीति का इस्तेमाल नहीं करते। इसके अलावा आप बहस करने या छोटी-छोटी बातों पर झगड़ने में भी नहीं हिचकते। अपने शब्दों और शैली में आप सीधे और ईमानदार हैं। आप किसी तरह की धोखाधड़ी पसंद नहीं करते। 

    प्रेम रोमांस- आपमें से ज्यादातर लोगों के लिए प्रेम का अर्थ जीवन है और इसी कारण राशिचक्र के सबसे स्वाभाविक प्रेमी हैं। आपके लिए सिर्फ यह जानना ही काफी है कि आपको प्रेम किया जा रहा है। अक्सर इसका यह भी मतलब होता है कि आप जल्दबाजी में कोई रोमांस शुरू कर देते हैं और बाद में उस पर पछताते हैं, परन्तु इसके बावजूद आप रिश्ते को नहीं तोड़ना चाहते।

    बिजनेस और आर्थिक स्थिति- आमतौर पर आपके सबसे अच्छे सौदे जमीन जायदाद से संबंधित होंगे। बिजनेस के क्षेत्र में आपकी बुद्धि अच्छी तरह काम करती है और आपकी आर्थिक स्थिति आमतौर पर अच्छी तरह है, फिर भी आपमें यह प्रवृत्ति है कि आप अपने निर्णय पर जरूरत से ज्यादा भरोसा करते हैं, खासकर जब मामला निवेश करने या नए सौदे करने का हो। आप निवेश करने के औसत से अधिक तरीके ढूंढ लेते हैं। नौकरी कर रहे लोगों के लिए समय कुछ अच्छा देने वाला होगा यह बोनस या प्रमोशन के रूप में हो सकता है। 

    स्वास्थ्य- आपकी राशि के स्वामित्व में आने वाले अंग हैं कमर से नीचे का भाग, सिर, आंखे, चेहरा आपकी राशि में यह बीमारियां आमतौर पर हो सकती हैं।

    आश्चर्यजनक बात- आप अपने लिए चटक रंग पसंद करेंगे और घर में इलेक्ट्रानिक सामान तथा गेम्स की बहुतायत होगी। किचन में आप हर चीज को करीने से रखना चाहेगें, चाहे वह इससे कुछ समय के लिए अस्त व्यस्त दिखने लगें।

    चेतावनी- आप अपने पार्टनर की जरूरत से ज्यादा आलोचना भी कर सकते हैं इस पर नियन्त्रण रखें।

    शुभ दिन- सोमवार आैर शुक्रवार।

    शुभ रंग- नारंगी और सफेद। 

    -पंडित विजय त्रिपाठी विजय ​