Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    22 जून को जन्म लेने वाले अपने जीवन में महत्वपूर्ण स्थान हासिल करते हैं

    By Molly SethEdited By:
    Updated: Fri, 22 Jun 2018 09:13 AM (IST)

    यदि आप का जन्‍म हुआ है 22 जून को तो पंडित विजय त्रिपाठी विजय​ बता रहे हैं कि कैसा होगा आपका वार्षिक भविष्‍यफल। ...और पढ़ें

    Hero Image
    22 जून को जन्म लेने वाले अपने जीवन में महत्वपूर्ण स्थान हासिल करते हैं

    सामान्य फल- आप अपनी योग्यताओं से अधिकतम लाभ उठाने के लिए उत्साहित रहेंगे और अपने लिए एक महत्वपूर्ण स्थान हासिल करेंगे। अगर आप इस बात को सुनकर ना में सिर हिला रहे हों, तो पहले पूरी बात समझें हम यहां कार्यों की संख्या के बारे में बात कर रहे हैं, उनकी गति के बारे में नहीं। आप इस दौरान समय के बादशाह साबित होंगे। परिणामस्वरूप आप आम और खास दोनों तरह के काम आश्चर्यजनक कुशलता और सलीके से कर लेंगे फिर भी कुटिल सहयोगी या मित्र से सावधान रहें जो ऊपर से तो दिलफरेब बातें करेगा परंतु अंदर से आपके खिलाफ कार्य करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपकी कार्यशैली- आप कोई भी काम करने से पूर्व अपनी प्राथमिकताओं को बुद्धिमानी से चुनेंगे। इससे आपकी नेतृत्व क्षमता उभरकर सामने आएगी और चैलेन्जिंग कार्य को सफलतापूर्वक निपटा सकने की आपकी छवि बन सकेगी। जब भी आपकी राह में कोई कठिनाई आए आपको आध्यात्मिक सहारा लेना चाहिए। आप अपनी असफलता को सफलता में बदलने की कूवत रखते हैं। देखिएगा! आप बेखौफ अपनी मंजिल की तरफ बढ़ जाएंगे। 

    प्रेम और रोमांस- परस्पर संवाद प्रेम और रोमांस में इजाफा करने के लिए यह दो मंत्र आपके लिए अचूक हैं। एक बार आप खुल जाएंगे, तो आप खुद महसूस करेंगे कि आपने जितना सोचा था आप तो अपने प्रेम संबंध को उससे गहरे स्तर पर ले जा सकते हैं। अपने रिश्ते में गर्मजोशी लाना ही आपका मकसद होगा। 

    बिजनेस और आर्थिक स्थिति- आपको कारोबारी क्षेत्र में कई अवसर मिलेंगे, जो आपके सामने एक लाभदायक सर्किल बना देंगे और आप उन दिक्कतों से उबर सकेंगे, जो अतीत में आपको सता रही थीं। कुछ समय पहले आपने जिस क्षेत्र में सफलता के झंडे गाड़ने चाहे थे बस! यूं समझिए उसका प्लेटफार्म तैयार है। हां! सम्भव है कि आपको एकाध बार दुविधा के दौर से गुजरना पडे़गा, परंतु खुशी की बात ये है कि यह दुविधा का दौर ज्यादा समय तक नहीं रहेगा और आप एक बार फिर मुकद्दर के सिकन्दर साबित होंगे। यदि आप नौकरी में हैं तो खुद की शर्तों पर काम करने में आप मुकम्मल महफूज रहेंगे और देखिएगा! आप यकबयक अपना मुकाम हासिल कर लेंगे।

    स्वास्थ्य- अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने का सबसे बेहतर फॉर्मूला है अपने खानपान पर विशेष ध्यान दें। आपका लीवर संवेदनशील हो सकता है। भोजन में कोलेस्ट्रॉल और ब्लड शुगर की जांच कराते रहें।

    आश्चर्यजनक बात- आप नवीनतम टेक्नालॉजी के हिसाब से अपने को ढाल लेंगे और इस वजह से आपकी कार्य क्षमता मजबूत होगी। 

    चेतावनी- महत्वपूर्ण लोगों के साथ अच्छे संबंध बनाने से आपको भविष्य में लाभ होगा। जो भी निर्णय लें, सोच समझ कर लें।

    शुभ दिन- रविवार और बुधवार।

    शुभ रंग- नारंगी और हरा।