Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    17 जुलाई को जन्म लेने वाले अपने लिए भविष्य में महत्वपूर्ण मुकाम पा ही लेंगे

    By Molly SethEdited By:
    Updated: Tue, 17 Jul 2018 08:00 AM (IST)

    यदि आप का जन्‍म हुआ है 17 जुलाई को तो तो आपका भविष्य आपके ही हाथों में है। पंडित विजय त्रिपाठी विजय​ से जानें कि कैसा होगा आपका भविष्‍यफल।

    17 जुलाई को जन्म लेने वाले अपने लिए भविष्य में महत्वपूर्ण मुकाम पा ही लेंगे

    सामान्य फल- आपको किसी अप्रत्याशित अवसर पर किसी सीनियर के अजीब व्यवहार को सहन करना पड़ सकता है। साथ ही आप अपनी कंपनी या संगठन के ऐसे आदमी से भी सावधान रहें, जिससे आपका अतीत में झगड़ा हुआ हो। आप अपनी योग्यताओं से अधिकतम लाभ उठाने के लिए उत्साहित रहेंगे और अपने लिए एक महत्वपूर्ण स्थान हासिल करेंगे। आपके पास अपनी रुचियों को विकसित करने की असीम संभावना है, क्योंकि आपमें प्रेरणा है, अंतर्दृष्टि है, काम में जुटे रहने की क्षमता है आप पूरे समय यही साबित करके दिखाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपकी कार्यशैली- विनम्र परन्तु मुक्त और खुली चर्चा एक उत्तम नीति होगी  खुद की शर्तों पर काम करना आपके लिये ज्यादा महत्वपूर्ण होगा। आप किसी नई दिशा में किसी नए काम को करने से पहले अपनी प्राथमिकताओं को सावधानी और बुद्धिमानी से चुनेंगे। आपके साथ एक और अच्छी बात यह होगी कि आप अपनी बेचैनी के दौर से आसानी से  बाहर निकल सकेंगे। सुखद बात है कि आपके पास नौकरी या व्यवसाय में लोगों से जुड़ी समस्याओं को सुलझाने के संदर्भ में पहले से बहुत ज्यादा आत्मविश्वास होगा। 

    प्रेम और रोमांस- आने वाले समय में आप अधिक कल्पनाशील, अधिक साहसी अपनी गहनतम आवश्यकताओं और इच्छाओं को बांटने के अधिक इच्छुक रहेंगे। अक्सर आप और आपका पार्टनर दोनों ही यह महसूस करेंगे कि आप लोग एक सा सोच रहे हैं और आप दोनों के विचार एक जैसे हैं।

    बिजनेस और आर्थिक स्थिति- थोड़े से गुणा-भाग से आपको यह पता चल जाएगा कि आपको अधिक निवेश करना चाहिए। कुछ हद तक ऐसा इसलिए होगा क्योंकि खर्च के बाद भी आपके हाथ में पैसा रहेगा।  निवेश भी आपको लाभ दिलाएंगे और आप कुछ नया और हटकर करने का जोखिम उठाने का फैसला भी कर सकते हैं। नई पार्टनरशिप के प्रति सावधान रहें, क्योंकि हालांकि शुरुआत में तो सब ठीक रहेगा, परंतु बाद में मतभेद हो सकता है। यदि आप नौकरी में हैं तो खुद की शर्तों पर काम करना आपके लिये ठीक न होगा। जो भी करें खूब सोच विचार कर करें।

    स्वास्थ्य- आप अपने वजन को कम कर सकेंगे और आप अपनी नई पुरानी बीमारियों को आसानी से और अच्छी तरह दूर कर पाएंगे। ज्यादातर समय आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। 

    आश्चर्यजनक बात- आश्चर्यजनक रूप से मामले जितने जटिल होंगे, आप उन्हे उतनी ही अच्छी तरह से सुलझाने में समर्थ होंगे।  आप अपनी शक्ति के मूल आधार को आश्चर्यजनक रूप से सुधारेंगे और न सिर्फ अपने लिए प्रगति की नई राहें बनाएंगे, बल्कि अपनी खुद की डेडलाइन भी तय करेंगे।

    चेतावनी- महत्व इस बात का है कि आपका काम या प्रदर्शन बाकी लोगों के काम या प्रदर्शन से किस तरह भिन्न हो सकता है।

    शुभ दिन- सोमवार आैर शनिवार। 

    शुभ रंग- सफेद, काला आैर नीला।