Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    13 नवम्बर को जन्म लेने वालों यात्रा से आपकी किस्मत चमकेगी

    By Molly SethEdited By:
    Updated: Tue, 13 Nov 2018 11:41 AM (IST)

    यदि आप का जन्‍म हुआ है 13 नवम्बर को तो आपमें तीक्ष्ण बुद्धि है और आपकी याद्दाश्त बहुत अच्छी है, ये आपका वार्षिक भविष्यफल स्पष्ट बताता है।

    Hero Image
    13 नवम्बर को जन्म लेने वालों यात्रा से आपकी किस्मत चमकेगी

    सामान्य फल- आमतौर पर आप बहुत प्रैक्टिकल हैं। जब आप काम पर होते हैं, तो आपकी संवेदनशीलता बढ़ जाती है और आप अपने कार्य को स्थिरता प्रदान करने के लिए हर तरह का समझौता करने के लिए तैयार रहते हैं, आपमें कारोबारी प्रवृत्ति काफी प्रबल हैं आप बहुत ही स्नेही स्वभाव के हैं। आप अपने पार्टनर का ध्यान रखते हैं और उसके प्रति प्रेम प्रदर्शन करते हैं। आपकी शारीरिक संरचना से यह पता ही नहीं चलता कि आपमें कितनी अधिक शारीरिक मानसिक शक्ति हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपकी कार्यशैली- आपमें तीक्ष्ण बुद्धि है और आपकी याद्दाश्त बहुत अच्छी है। आपके साथ सबसे अच्छी बात यह है कि आपमें खुद को पूरी तरह अनुशासित रखने की क्षमता भी है। आप बहुत पजेसिव भी हैं। जीवन को प्रभावित करने वाली शक्तियों को जानने और पहचानने की आपकी खोज आपको सुव्यवस्था का सिद्धांत सिखाती है, परन्तु आप कई बार इसका जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल कर लेते हैं।

    प्रेम रोमांस- आप अपने रोमांटिक रिश्ते को बहुत गंभीरता से लेते हैं। आप तब तक कोई वादा नहीं करेंगे, जब तक कि आपको खुद पर और अपने पार्टनर पर विश्वास न हो। एक बार आप प्रेम करने लगें, तो आपके लिए कोई काम बड़ा नहीं है। एक बार आपके रिश्ते में स्थायित्व आ जाए, तो आपके लिए अपनी स्वतन्त्रता भी उतनी ही महत्वपूर्ण हो जाती है, जितना कि आपका प्रेमसंबंध।रोमांस के मामले में आप संकोची होते हैं।

    बिजनेस और आर्थिक स्थिति- आर्थिक क्षेत्रों में आपके कई छुपे हुए शत्रु होंगे और आपकों अपने निवेश में बहुत सावधान रहना चाहिए। आप अपने व्यक्तिगत प्रयासों और बिजनेस की समझ की वजह से आगे बढ़ेंगे परन्तु धन संग्रह मुश्किल साबित होगा। जीव विज्ञान, लेखन, मैकेनिक, डाइटीशियन, पोषण स्वास्थ्य आपके लिए उपयुक्त हैं। यात्रा से आपकी किस्मत चमकेगी और आपको धनलाभ होगा। यदि आप नौकरी में हैं तो संघर्ष कठिन होगा और राह में कई कठिनाइयां आएंगी, पर आप अपनी बुद्धिमानी और कड़ी मेहनत की बदौलत सफल होंगे।        

    स्वास्थ्य- आपमें से कई अपने स्वास्थ्य को लेकर चिन्तित रहेंगे। विशेषकर पेट या जोड़ों के दर्द को लेकर आप परेशान हो सकते हैं।

    आश्चर्यजनक बात- लांग ड्राइविंग और यात्रा की योजना बनाना आपके शौक में शामिल है। कई शत्रु जो पहले सक्रिय थे, अब सक्रिय नहीं रहेंगे। जिन लोगों से आपकी हाल ही मित्रता हुई है वे शुभकारी होंगे।

    चेतावनी- आप बिजनेस या आनन्द के लिए बहुत सी यात्राएं करना पसंद करते हैं एक बार उत्तेजित हो जाने के बाद आपके लिए शांत होना कठिन होता है। अतः इस पर नियन्त्रण आवश्यक है।

    शुभ दिन- बुधवार और शनिवार।

    शुभ रंग- नेवी ब्लू और साउन्ड ग्रे।

    -पंडित विजय त्रिपाठी विजय ​