Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11 दिसम्बर को जन्म लेने वालों की पदोन्नति की संभावना है

    By Molly SethEdited By:
    Updated: Tue, 11 Dec 2018 10:50 AM (IST)

    यदि आप का जन्‍म हुआ है 11 दिसंबर को तो आपकी पदोन्नति की संभावना है, ये आपका वार्षिक भविष्यफल स्पष्ट बताता है।

    11 दिसम्बर को जन्म लेने वालों की पदोन्नति की संभावना है

    सामान्य फल- आराधना में रूचि लेंगे, अध्ययन की प्रवृति रहेगी। अधिकारी का अनुग्रह प्राप्त होगा और नियमित आय में वृद्धि की संभावना बढ़ेगी। पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा,  किसी भी कार्य में उतावलापन ठीक नहीं होगा। अधिकारी की अनुकूलता और विशेष परामर्श की चर्चा होगी। किसी स्थायी आवश्यकता के लिए व्यय करेंगे। आपकी पदोन्नति की संभावना है। साथियों में असंतोष व्याप्त रहेगा, कार्यव्यवहार में सचेत रहें। आप भावनाओं का प्रदर्शन नहीं करते, परन्तु भावुक होते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपकी कार्यशैली- आपकी शारीरिक संरचना अक्सर बहुत सख्त होती है अगर बीमार भी पड़ जाएं तो आप जल्दी ही ठीक हो जाते हैं। आपमें प्रदर्शन की प्रवृत्ति होती है, जिस वजह से आप दूसरों को अपनी चमक-दमक दिखाकर प्रभावित करना चाहते हैं। कई बार आप शंकालु हो सकते हैं, हालांकि इसकी कोई वजह न हो। आपमें अपनी भावनाओं को सात तालों में बंद रखने की प्रवृत्ति होती है। आपकी राशि का प्रधान तत्व जल होने के कारण आप मूडी होते है और कई बार उदास भी। 

    प्रेम रोमांस- आपकी तटस्थ अविचलित मुद्रा काफी शक्ति देती है। आपमें से कई हालांकि घर बसाने की गहरी इच्छा रखते हैं, परन्तु विवाह नहीं करना चाहते। इसका कुछ हद तक कारण यह है कि आप सामने वाले पर हावी होना चाहते हैं। आप हठी प्रवृत्ति के होते हैं, इसलिए आपके आपके संबंध ठीक-ठाक नहीं चल पाते।

    बिजनेस और आर्थिक स्थिति- संक्षेप में आपके व्यवसाय का भाग्य मिला-जुला मामला रहेगा। नए विचारों से प्रेरित होकर आपमें से कई अपनी योग्याताओं का अधिकतम उपयोग करना चाहेंगे। खासकर, संप्रेषण की अपनी योग्यता का। इस प्रक्रिया में नए लोगों से मिलना, चर्चा करना, अभिव्यक्ति के नए तरीके खोजना और प्रयासों को किसी खास दिशा में मोड़ना आपको अच्छा लगेगा। आप ऐसे व्यवसायों के लिए उचित नहीं हैं, जिनमें जनता या श्रमिकों से आपका आमना-सामना हो, क्योंकि यह आपकी प्रकृति से मेल नहीं खाता।  आपको जुए सट्टेबाजी में पैसा नहीं फंसाना चाहिए। यदि आप नौकरी में हैं तो सामान्यतः जीवन में आपकी प्रगति 22 वर्ष की उम्र के बाद होगी। आप अपनी आमदनी के अनुपात में पैसे नहीं बचा पाते।

    स्वास्थ्य- आपकी राशि का स्वामित्व छाती पर है। आपकी राशि में यह बीमारियां आमतौर पर हो सकती हैं, छाती और लीवर के रोग तथा मस्तिष्क के रोग जैसे डिप्र्रेशन आदि।

    आश्चर्यजनक बात- आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि आप अपने बूते कितना कुछ हासिल कर सकते हैं। कारोबार और नौकरी दोनों ही क्षेत्रों में आपको सफलता मिलने की आशा है।

    चेतावनी- अपने सपनों की प्राथमिकताओं की तय करना होगा अन्यथा आप अलग-अलग दिशाओं में सफर करने लगेंगे।

    शुभ दिन- सोमवार, व शुक्रवार।

    शुभ रंग- हरा, बैंगनी, आैर मांउट ब्लू।

    पंडित विजय त्रिपाठी विजय ​

     

    comedy show banner
    comedy show banner