Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khatu Shyam Ji: अपने बेटे के लिए चुनें खाटू श्याम से प्रेरित ये नाम, देखने को मिलेगा लाभ

    खाटू श्याम जी को तीन बाण धारी हारे का सहारा जैसे कई नामों से जाना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार खाटू श्याम जी को भगवान कृष्ण का ही कलयुगी अवतार माना गया है। खाटू श्याम जी का मंदिर राजस्थान के सीकर जिले में स्थित है जहां उनके दर्शनों के लिए भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसे में आप अपने लाडले के लिए खाटू जी से प्रेरित नाम चुन सकते हैं।

    By Suman Saini Edited By: Suman Saini Updated: Thu, 21 Mar 2024 05:45 PM (IST)
    Hero Image
    Name inspired by Khatu Shyam अपने बेटे के लिए चुनें खाटू श्याम से प्रेरित ये नाम

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Khatu Shyam Baba: आजकल बच्चों के लिए धार्मिक नाम रखने का चलन बढ़ गया है। ऐसे में यदि आप अपने बेटे का कोई धार्मिक नाम रखना चाह रहे हैं, तो इसके लिए आप खाटू श्याम जी के यह नाम चुन सकते हैं। हिंदुओं में खाटू श्याम जी की विशेष मान्यता बनी हुई है। आइए जानते हैं बेटों के लिए खाटू श्याम जी ऐसे नाम, जो यूनिक होने के साथ-साथ मॉर्डन भी लगते हैं। साथ ही जानते हैं इन नामों का अर्थ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खाटू श्याम जी से प्रेरित नाम

    श्री श्याम - खाटू श्याम जी को श्री श्याम कहकर भी पुकारा जाता है। क्योंकि महाभारत के युद्ध में अपने शीश का दान करने पर उन्हें भगवान ने सर्वश्रेष्ठ वीर की उपाधि दी। साथ ही अपना नाम श्याम भी उन्हें दिया। ऐसे में आप अपने बेटे के लिए खाटू जी का यह नाम भी चुन सकते हैं। यह नाम आपके लाडले के लिए विशेष लाभकारी सिद्ध हो सकता है।

    अच्‍युत - यदि आप अपने बेटे का नाम 'अ' अक्षर से रखना चाहते हैं, तो अच्‍युत नाम चुन सकते है। अच्युत का अर्थ होता है भगवान। यह नाम काफी चलन में है, ऐसे में आप अपने बेटे को ये यूनिक नाम दे सकते हैं।

    केशव - खाटू श्याम जी के सबसे लोकप्रिय नामों में से एक नाम केशव भी है। यह नाम सुनने में बहुत ही प्यारा लगता है। जिसके लंबे और सुंदर बाल हो उसे केशव कहा जाता है।

    निरंजन - यदि आप अपने बेटे को खाटू श्याम जी से प्रेरित नाम देना चाहते हैं, तो आपके बेटे के लिए निरंजन नाम भी अच्छा रहने वाला है। निरंजन का अर्थ होता है जिस पर कोई कलंक न हो।

    WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें

    द्रविण - जिसका कोई शत्रु न हो उसे द्रविण कहा जाता है। ऐसे में आप अपने बच्चे के लिए यह नाम भी चुन सकते हैं, जो सुनने में भी बहुत अच्छा लगता है।

    डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'