Kharmass 2023: खरमास शुरू होते ही शादी-ब्याह पर लगा ब्रेक, जानें अब कब से शुरू होंगे मांगलिक काम
Kharmas 2023 जब सूर्य धनु या मीन राशि में प्रवेश करते हैं तो खरमास शुरू हो जाते हैं। ऐसा साल में दो बार होता है। खरमास के दौरान किसी भी तरह के शुभ कामों को करने की मनाही होती है।

नई दिल्ली, Kharmass 2023: सूर्य के मीन राशि में जाते ही खरमास शुरू हो गए हैं। बता दें कि 15 मार्च को सुबह 6 बजकर 58 मिनट में कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश कर गए हैं और इस राशि में 14 अप्रैल 2023 को दोपहर 3 बजकर 12 मिनट तर रहेंगे। ऐसे में खरमास पूरे एक माह रहेंगे। खरमास शुरू होते ही शादी-विवाह से लेकर मुंडन, छेदन, गृह प्रवेश जैसे कामों पर ब्रेक लग गई है। जानिए खरमास का समय के साथ अब कब शुरू होंगे मांगलिक काम।
बता दें कि साल में दो बार खरमास लगते हैं। पहला खरमास मार्च-अप्रैल में और दूसरा नवंबर-दिसंबर में लगता है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार, जब सूर्य मीन राशि और धनु राशि में प्रवेश करते हैं, तो खरमास शुरू होते हैं।
पूरे एक माह नहीं होंगे मांगलिक काम
शास्त्रों के अनुसार, खरमास माह के दौरान किसी भी तरह के मांगलिक कामों के अलावा छेदन, मुंडन, गृह प्रवेश, नया बिजनेस आरंभ, भूमि खरीदना, सोना-चांदी खरीदना आदि काम करने की मनाही होती है।
अप्रैल में नहीं बजेंगी शहनाई
बता दें कि खरमास 15 अप्रैल तक रहेंगे। ऐसे में मांगलिक काम और शुभ कार्यों की मनाही होचती है। इसके साथ ही गुरु बृहस्पति भी अस्त हो रहे हैं। जिसके कारण भी मांगलिक काम नहीं होंगे। 3 मई को गुरु ग्रह उदित हो जाएंगे। इसके बाद ही शुभ काम होना शुरू हो जाएगा।
मई और जून 2023 शादी का शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार, मई माह में शादी के 16 शुभ मुहूर्त है और जून माह में सिर्फ 13 ही बन रहे हैं।
मई 2023 में विवाह का शुभ मुहूर्त- 6, 7, 8, 9, 10, 11, 15, 16, 20, 21, 22, 26, 27, 29 और 30 मई
जून 2023 में विवाह का शुभ मुहूर्त- 3, 6, 7, 11, 12, 13, 22, 23, 25, 26, 27, 28 और 29 जून है।
डिसक्लेमर
'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी। '

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।