Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काशी से आज गोवर्धन आएंगे बाबा विश्वनाथ

    काशी से बाबा विश्वनाथ के सचल विग्रह पहली बार ब्रज में आ रहे हैं। मंगलवार को पटना-एक्सप्रेस से बाबा विश्वनाथ के साथ ही संत-महंत भी आ रहे हैं। हर कोई 'हरिÓ और 'हरÓ के मिलन की लीला का साक्षी बनना चाहता है।

    By Preeti jhaEdited By: Updated: Tue, 10 Mar 2015 03:34 PM (IST)

    मथुरा। काशी से बाबा विश्वनाथ के सचल विग्रह पहली बार ब्रज में आ रहे हैं। मंगलवार को पटना-एक्सप्रेस से बाबा विश्वनाथ के साथ ही संत-महंत भी आ रहे हैं। हर कोई 'हरिÓ और 'हरÓ के मिलन की लीला का साक्षी बनना चाहता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वागत समिति के अध्यक्ष राजेंद्र बंसल ने बताया कि बाबा विश्वनाथ अपने भक्त परिकर एवं काशीवासियों के साथ मंगलवार सुबह मथुरा-पटना एक्सप्रेस से मथुरा जंक्शन आएंगे। ब्रजवासियों व द ब्रज फाउंडेशन टीम उनका गाजे-बाजे से स्वागत करेगी। जंक्शन से स्टेट बैंक चौराहे तक शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें 14 डमरू वादक अपने विशाल डमरू का प्रदर्शन करते हुए साथ चलेंगे। सभी गोवर्धन में रूद्रकुण्ड के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। डॉक्टर अशोक अग्रवाल ने बताया कि जंक्शन पर स्वागत की सभी तैयारी कर ली गई हैं। काशीवासी बरसाना, नंदगांव, जैंत, वृंदावन भी दर्शन करने के लिए जाएंगे। सायंकाल शीतल छाया स्थित भजन कुटीर पर गिर्राजधरण रासलीला का आनंद लेंगे।

    रूद्रकुण्ड लोकार्पण महोत्सव के आयोजन में जुटे ब्रज फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि 11 मार्च को पीरामल समूह मुंबई के अध्यक्ष अजय पीरामल और सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक डीके पाठक हेलीकॉप्टर से सुबह गोवर्धन आएंगे। इससे पहले जतीपुरा स्थित गंगाधाम से बाबा विश्वनाथ की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। काशी के महंत राजेंद्र प्रसाद तिवारी शोभायात्रा की अगुवाई करेंगे।

    रूद्रकुण्ड पर शोभायात्रा का आचार्य राजेश पांडेय वैदिक मंत्रोच्चारण कर स्वागत करेंगे।