Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kamada Ekadashi 2024: कामदा एकादशी पर बन रहे हैं कई शुभ, इस एक उपाय को करने से मिलेगा व्रत का पूर्ण फल

    Updated: Thu, 18 Apr 2024 12:25 PM (IST)

    कामदा एकादशी (Kamada Ekadashi 2024) का शास्त्रों में बड़ा महत्व है। इस दिन श्री हरि की पूजा का विधान है। पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है। साथ ही सुख-समृद्धि और सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है तो आइए इस दिन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों को जानते हैं -

    Hero Image
    Kamada Ekadashi 2024: कामदा एकादशी शुभ योग

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Kamada Ekadashi 2024: सनातन धर्म में एकादशी के दिन को बहुत खास माना जाता है। चैत्र शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को कामदा एकादशी के नाम से जाना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन का व्रत रखने से श्री हरि विष्णु प्रसन्न होते हैं। साथ ही सभी प्रकार की समस्याओं से छुटकारा मिलता है। ऐसा कहा जाता है कि जो लोग इस कठिन व्रत का पालन करते हैं उन्हें दूसरे किसी कर्म की जरूरत नहीं पड़ती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Vikata Sankashti Chaturthi 2024: कब है विकट संकष्टी चतुर्थी? जानिए डेट, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

    कामदा एकादशी शुभ योग

    • रवि योग - सुबह 05 बजकर 51 मिनट से 10 बजकर 57 मिनट पर
    • वृद्धि योग - सुबह से रात्रि 01 बजकर 45 मिनट तक
    • मघा नक्षत्र - भोर से सुबह 10 बजकर 57 मिनट तक रहेगा।

    कामदा एकादशी पर करें यह उपाय

    कामदा एकादशी पर भगवान विष्णु को 5 तुलसी पत्र में हल्दी लगाकर अर्पित करें। इससके बाद 'ॐ भूरिदा भूरि देहिनो, मा दभ्रं भूर्या भर। भूरि घेदिन्द्र दित्ससि। ॐ भूरिदा त्यसि श्रुत: पुरूत्रा शूर वृत्रहन्' मंत्र का जाप करें। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होगी साथ ही आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलेगा।

    कामदा एकादशी तिथी

    चैत्र मास की एकादशी तिथि की शुरुआत 18 अप्रैल, 2024 शाम 05 बजकर 21 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन अगले दिन 19 अप्रैल, 2024 रात्रि 7 बजकर 56 मिनट पर होगा है। उदयातिथि को देखते हुए एकादशी का व्रत 19 अप्रैल को रखा जाएगा। इस बार इस दिन कई शुभ योग का निर्माण हो रहा है, जिसके चलते यह तिथि बेहद शुभ मानी जा रही है।

    यह भी पढ़ें: Kamada Ekadashi 2024: इस दिन है हिंदू नववर्ष की पहली एकादशी, जानिए पारण का समय-तिथि और मान्यताएं

    डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'