Kali Mirch ke Totke: हर मुसीबत से छुटकारा दिला सकते हैं काली मिर्च के ये असरदार टोटके
Kali Totke For Money रसोईघर में काली मिर्च मुख्य रूप से पाई जाती है। साथ ही इसमें कई औषधीय गुण भी पाए जाते हैं। वहीं ज्योतिष शास्त्र में भी काली मिर्च से जुड़े कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जो व्यक्ति को जीवन की कई परेशानियां से निजात दिला सकते हैं। आइए जानते हैं काली मिर्च के कुछ असरदार टोटके।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Kali Mirch ke Upay: यदि आपका जीवन परेशानी से भरा हुआ है, तो ऐसे में आप ज्योतिष शास्त्र में बताए गए काली कुछ टोटके अपना सकते हैं। इससे आपको अपने जीवन में सकारात्मक बदला देखने को मिल सकते हैं। काली मिर्च के इन टोटकों से आप आर्थिक तंगी से लेकर नकारात्मक ऊर्जा तक से छुटकारा पा सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं काली मिर्च के कुछ आसान टोटके जो आपके जीवन से कई परेशानियों को कम कर सकते हैं।
मिलेगा आर्थिक लाभ
यदि कोई व्यक्ति पैसों की कमी से जूझ रहा है, तो ऐसे में काली मिर्च का यह टोटका अपना सकता है। इसके लिए काली मिर्च के 5 दाने लें और उन्हें अपने सिर के ऊपर से सात बार वारकर किसी चौराहे की चार दिशाओं में फेंक दें। इस उपाय को करने से व्यक्ति को धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ता।
शनि दोष होगा दूर
यदि कोई व्यक्ति अपने जीवन में शनि की साढ़ेसाती से परेशान है, तो इसके लिए काली मिर्च का यह टोटका आपको शनि दोष से राहत दिला सकता है। इसके लिए एक काले कपड़े में काली मिर्च कुछ दाने रखें और इसमें 11 रूपये रखकर किसी गरीब को दान कर दें।
कार्य में मिलेगी सफलता
अगर आप मुख्य द्वार पर काली मिर्च रखते हैं और उसपर पैर रखते हुए बाहर निकलते हैं, तो यह टोटका आपके कार्यो में आ रही बाधा को दूर करता है और महत्वपूर्ण कार्यों में सफलता दिला सकता है।
नजर दोष से मिलेगा छुटकारा
यदि घर में किसी व्यक्ति को नजर लग गई है, तो इसके निवारण के 7 काली मिर्च लेकर उसे नजर लगे व्यक्ति के ऊपर से 7 बार वारकर उन्हें आग में जला दें। इस उपाय करने से घर से नकारात्मक उर्जा भी दूर रहती है।
WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें
डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'
Picture Credit: Freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।