Tulsi Ke Upay: कारोबार में सफलता के लिए ज्येष्ठ माह में करें तुलसी के ये उपाय, आर्थिक तंगी होगी दूर
सनातन धर्म में तुलसी (Tulsi Ke Upay) का पौधा पूजनीय है। इस पौधे में धन की देवी मां लक्ष्मी का वास माना जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार ज्येष्ठ माह में तुलसी से जुड़े उपाय करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और आर्थिक तंगी दूर होती है। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। धार्मिक मान्यता के अनुसार, ज्येष्ठ माह में शनिदेव का जन्म हुआ था और हनुमान जी की भगवान श्रीराम से भेट हुई थी। इसी वजह से सनातन धर्म में ज्येष्ठ माह को विशेष महत्वपूर्ण माना जाता है। इस माह में रोजाना मां तुलसी की पूजा-अर्चना करनी चाहिए। साथ ही मां तुलसी से जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति के लिए कामना करें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, मां तुलसी (Tulsi Benefits in Hindi) की पूजा करने से आर्थिक तंगी दूर होती है। साथ ही सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है।
अगर आप भी मां तुलसी की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, तो ज्येष्ठ माह में तुलसी से जुड़े उपाय जरूर करें। ऐसा माना जाता है कि तुलसी के उपाय करने से घर मां लक्ष्मी का वास होता है। साथ ही शुभ परिणाम देखने को मिलते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं तुलसी के उपायों के बारे में।
कब से शुरू होगा ज्येष्ठ माह 2025 (Jyeshtha Month 2025 Start Date)
वैदिक पंचांग के अनुसार, इस बार ज्येष्ठ माह की शुरुआत 13 मई से होगी और महीने का समापन 11 जून को होगा।
यह भी पढ़ें: Jyeshtha Month 2025: शुभ फलों के लिए ज्येष्ठ माह में कब और कहां जलाएं दीपक?
आर्थिक तंगी से मिलेगा छुटकारा
आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए ज्येष्ठ माह में तुलसी की जड़ को गंगाजल से धो लें। इसके बाद जड़ को पीले कपड़े में बांधकर घर के मेन गेट पर बांध दें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस उपाय को करने से साधक पर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है। साथ ही आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है।
कारोबार में मिलेगी सफलता
कारोबार में सफलता प्राप्ति के लिए रोजाना तुलसी की पूजा करें। पूजा के दौरान पौधे के पास देसी घी का दीपक जलाएं। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और साधक को कारोबार में सफलता मिलती है।
प्रसन्न होंगी मां लक्ष्मी
ज्येष्ठ माह में पूजा के समय मां तुलसी को कच्चा दूध चढ़ाएं और लाल चुनरी अर्पित करें। देसी घी का दीपक जलाकर आरती करें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस उपाय को करने से साधक को मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और धन से हमेशा तिजोरी भरी रहती है।
मां तुलसी का पूजन मंत्र
तुलसी श्रीर्महालक्ष्मीर्विद्याविद्या यशस्विनी।
धर्म्या धर्मानना देवी देवीदेवमन: प्रिया।।
लभते सुतरां भक्तिमन्ते विष्णुपदं लभेत्।
तुलसी भूर्महालक्ष्मी: पद्मिनी श्रीर्हरप्रिया।।
यह भी पढ़ें: Jyeshtha Month 2025: इस दिन से शुरू होगा ज्येष्ठ माह, इन चीजों के दान से शुभ फल की होगी प्राप्ति
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।