Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kaal Sarp Dosh: कालसर्प दोष माना जाता है खतरनाक, जानिए इसके संकेत और दोष दूर करने का उपाय

    By Shivani SinghEdited By: Shivani Singh
    Updated: Mon, 13 Mar 2023 04:11 PM (IST)

    Kaal Sarp Dosh ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन जातकों की कुंडली में कालसर्प दोष होता है उन्हें जीवन में कई तरह के कष्टों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही शारीरिक मानसिक और आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जानिए इस दोष से निजात पाने के तरीके।

    Hero Image
    Kaal Sarp Dosh: कालसर्प दोष माना जाता है खतरनाक, जानिए इसके संकेत और दोष दूर करने का उपाय

    नई दिल्ली, Kaal Sarp Dosh Upay: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति के जन्मांग चक्र में राहु और केतु की स्थिति आमने-सामने की होती है। इसके साथ ही अगर बाकी सात ग्रह राहु केतु के एक तरफ हो जाएं और दूसरी ओर कोई ग्रह न रहे, तो ऐसी स्थिति में कालसर्प योग बनता है। इसे ही कालसर्प दोष कहा जाता है। कुंडली में कालसर्प दोष होने पर कई तरह के संकेत नजर आते हैं। जानिए कालसर्प दोष के लक्षण और उपाय के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काल सर्प दोष के संकेत

    कू ऐप पर आध्यात्मिक गुरु श्री देवकीनंदन ठाकुर जी के अनुसार, जिस व्यक्ति की कुंडली में काल सर्प दोष होता है, तो एक समय पर उसे किसी न किसी तरह के संकेत मिलने लगते हैं जिन्हें समय रहते पहचान कर उपाय अपनाए जा सकते हैं। जिन व्यक्तियों की कुंडली में कालसर्प दोष होता है, तो उन्हें नौकरी-व्यापार में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा सपने में सांप अधिक दिखाई देना, गृह क्लेश रहना, कोई निर्णय ले पाने में असमर्थ, कार्य में बाधा आना, शत्रुओं का आप पर हावी होना आदि शामिल है।

    काल सर्प दोष से छुटकारा पाने के उपाय

    शिवलिंग पर चढ़ाएं जल

    कुंडली में कालसर्प दोष से मुक्ति का उपाय बताते हुए उन्होंने कहा, “जिसकी कुंडली में कालसर्प दोष हो, सोमवार के दिन भगवान शिव के शिवलिंग पर गंगाजल मिले हुए जल से महामृत्युंजय मंत्र का पाठ 108 बार लगातार सात दिनों तक जो भी अभिषेक करता है, चंदन युक्त धूप महादेव को अर्पित करता है, तो कालसर्प दोष से निजात मिल जाती है।

    शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें

    दूसरा उपाय, चांदी के सर्प का जोड़ा बनाकर, सोमवार या शिवरात्रि या नागपंचमी को दूध में रखकर शिवलिंग पर चढ़ाने या अभिषेक करने से इस दोष की निवृत्ति हो जाती है। इसके लिए सर्व गायत्री का जाप करना चाहिए या महामृत्युंजय का जाप करना चाहिए। आप खुद नहीं कर सकते। इसके लिए कोशिश करें कि यज्ञोपवीतधारी, सर्प गायत्री का जाप करने वाले ब्राह्मण से मंत्र जाप करवाएं और आप अभिषेक करते जाएं।

    करें इस मंत्र का जाप

    काल सर्प दोष से छुटकारा पाने के लिए जातक को घर में मोर पंख धारण किए भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा घर में स्थापित करनी चाहिए, साथ ही हर दिन उनकी पूजा करनी चाहिए और 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का नियमित रूप से 108 बार जाप करना चाहिए।

    Pic Credit- Freepik

    डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

    Koo App

    Https://youtu.be/_nUXyg9izo0

    View attached media content

    - Shri Devkinandan Thakur Ji (@DnThakurJi) 10 Mar 2023