Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jyotish Shastra: जानें पीपल के पेड़ से जुड़े पांच आसान उपाय और पाएं भाग्य का साथ

    Jyotish Shastra पीपल के पेड़ से जुड़ी पांच ज्योतिष ट्रिक्स के बारे में जानते हैं जिन्हें अपनाने से आपकी किस्मत खुल सकती है। इन उपाय को अपना कर आप धनवान हो सकते हैं और सुख-समृद्धि की प्राप्ति भी कर सकते हैं।

    By Jagran NewsEdited By: Shantanoo MishraUpdated: Thu, 29 Dec 2022 08:29 PM (IST)
    Hero Image
    Jyotish Shastra: जानते हैं पीपल से जुड़ी ज्योतिष ट्रिक्स के बारे में।

    नई दिल्ली | Jyotish Shastra: हिंदू धर्म में प्रकृति से जुड़ी हुई हर बात को विशेष महत्व दिया गया है। नदी, नहर, पेड़-पौधे, आकाश, जल और वायु अपने आप में एक अलग ही महत्व रखते हैं। हालांकि आज हम आपको पीपल के पेड़ से जुड़े पांच ज्योतिष उपाय बताएंगे जिन्हें अपनाने से आपकी किस्मत चमक उठेगी। तो चलिए जानते हैं पीपल के पेड़ से जुड़ी इन पांच ज्योतिष उपाय के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीपल पेड़ ज्योतिष उपाय

    • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पीपल का पौधा लगाना लाभदायक होता है। पीपल का पौधा लगाने से कुंडली के ग्रह दोष मिट जाते हैं। परिवार में सुख-समृद्धि का आगमन होता है। इसलिए पीपल का पेड़ लगाना शुभ माना गया है।

  • पीपल के पेड़ के नीचे बैठ कर हनुमान चालीसा पढ़ने का अलग ही महत्व है। पीपल के पेड़ के नीचे बैठ कर हनुमान चालीसा पढ़ने से परेशान कर रहे शत्रु को मात दी जा सकती है। ऐसा करने से शत्रुओं पर विजय हासिल होगी और कोई नया शत्रु आपके सामने टिक नहीं पायेगा।

  • पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाना भी काफी लाभदायक होता है। इससे शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या मिट जाती है। बता दें कि पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दिया जलाएं और पेड़ की सात बार परिक्रमा करें।

  • शारीरिक कष्ट से परेशान हैं। हाथ-पैरों में दर्द हो रहा है और थकान महसूस हो रही है तो पीपल के पेड़ की एक लकड़ी आपकी सहायता कर सकती है। काले कपड़े में ये लकड़ी बांध लें और बिस्तर के सिरहाने पर रख दें। इससे शरीर को आराम मिलेगा।

  • पीपल के पेड़ के नीचे शिवलिंग स्थापित कर उस पर रोजाना जल अर्पित करें। इससे सभी समस्याएं मिट जाती हैं। ये करने से बुरा वक्त भी दूर भाग जाता है।

  • डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।