Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Baby Born in June: जून में जन्मे बच्चों में होती है ये खूबियां, इस करियर में बनाते हैं अपनी पहचान

    Updated: Fri, 31 May 2024 05:09 PM (IST)

    वैसे तो हर व्यक्ति में कोई न कोई खासियत या फिर कमियां पाई जाती हैं। ज्योतिष शास्त्र में माना गया है कि व्यक्ति के जन्म के समय या फिर उसके जन्म के महीने से भी उसके भविष्य का अनुमान लगया जा सकता है। ऐसे में आज हम आपको जून माह में जन्में लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं।

    Hero Image
    Baby Born in June: जून में जन्मे बच्चों में होती है ये खूबियां (Picture Credit: Freepik)

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। ज्योतिष शास्त्र में माना गया है कि प्रत्येक व्यक्ति की जन्मतिथि और उसका जन्म का महीना उस व्यक्ति के बारे में बहुत कुछ बता सकता है। ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, जून में जन्मे लोगों पर बुध और चंद्रमा का प्रभाव सबसे अधिक देखने को मिलता है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि जून में जन्मे लोगों में कौन-सी खूबियां और कमियां पाई जाती हैं, जो उन्हें दूसरों से अलग बनाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा होता है स्वभाव

    ज्योतिष शास्त्र में माना गया है कि जून के महीने में जिन लोगों का जन्म हुआ है उन लोगों का व्यक्तित्व काफी अच्छा होता है। लेकिन ये लोग काफी जिद्दी भी माने जाते हैं। इन्हें अपनी शर्तों पर काम करना पसंद होता है।

    होती है ये खासियत

    जून में जन्मे लोग अपने आसपास के लोगों में काफी लोकप्रिय होते हैं। यह अपने व्यक्तित्व से किसी को भी अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं। साथ ही यह लोग दूसरों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। स्वास्थ्य के मामले में ये लोग काफी जागरूक भी होते हैं।

    यह भी पढ़ें - Vastu Tips: घर की नींव में क्यों रखते हैं चांदी के नाग-नागिन और कलश? भागवत गीता में है वर्णन

    जून में जन्मे लोगों की करियर

    ज्योतिष शास्त्र की मानें तो अपने व्यक्तित्व के आधार पर जून में जन्में लोग प्राय: चिकित्सक, शिक्षक, अधिकारी, प्रबंधक, पत्रकार आदि क्षेत्रों में अधिक सफल होते हैं। साथ ही इन्हें कला का भी शौक होता है इसलिए ये लोग खेल, सिंगिंग डांस आदि में यह अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

    ये होता है लकी नंबर

    इस लोगों के लिए 4, 6 और 9 लकी नंबर होता है। वहीं लकी कलर की बात करें तो वह - ऑरेंज, मैजेंटा और पीला रंग होता है। साथ ही मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार इसके लिए शुभ दिन माने गए हैं।

    WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।