Jaya Ekadashi 2025: जया एकादशी पर करें इन वस्तुओं का दान, समाप्त होगी घर की दरिद्रता
जया एकादशी हर साल बहुत ही भक्ति भाव के साथ श्री हरि के भक्तों द्वारा मनाई जाती है। यह तिथि विष्णु भगवान की उपासना के लिए अति उत्तम मानी जाती है। इस साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 08 फरवरी को मनाई जाएगी तो चलिए यहां पर जानते हैं कि इस मौके पर क्या दान (Jaya Ekadashi 2025 Daan) करना चाहिए?

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। सभी एकादशी का अपना एक खास महत्व है। वैसे ही माघ माह में आने वाली जया एकादशी भी बेहद शुभ मानी जाती है। यह आमतौर पर फरवरी में आती है। इसे माघ एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन भक्त व्रत रखते है और भगवान विष्णु का आशीर्वाद लेते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जो साधक इस दिन का उपवास रखते हैं, उन्हें भक्ति, ज्ञान व भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है।
वहीं, इस दिन दान भी जरूर करना चाहिए, क्योंकि इसके बिना यह व्रत अधूरा माना जाता है, तो चलिए इस दिन (Jaya Ekadashi 2025) क्या दान करना शुभ माना जाता है? आइए जानते हैं।
जया एकादशी दान (Jaya Ekadashi 2025 Daan)
धन का दान - जया एकादशी के दिन धन का दान बहुत ही शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि इस दिन किसी गरीब व्यक्ति को क्षमता अनुसार, धन का दान करने से घर में सुख और समृद्धि का वास होता है। साथ ही धन की देवी की कृपा मिलती है।
चावल का दान - इस पावन तिथि पर चावल का दान करना चाहिए। ऐसा करने से सभी प्रकार के पापों से मुक्ति मिलती है। साथ ही दरिद्रता का नाश होता है।
पीली चीजों का दान - इस शुभ दिन पर पीले रंग का विशेष महत्व है। ऐसे में इस तिथि पर पीले रंग की चीजें जैसे - वस्त्र, केला, बेसन व केसर की खीर आदि का दान करना चाहिए। इससे परिवार में सुख-शांति बनी रहती है।
जया एकादशी शुभ मुहूर्त (Jaya Ekadashi 2025)
हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 07 फरवरी को रात 09 बजकर 26 मिनट पर शुरू होगी। वहीं, इस तिथि का समापन 08 फरवरी को रात 08 बजकर 15 मिनट पर होगा। उदया तिथि को देखते हुए, इस साल जया एकादशी का व्रत दिन शनिवार, 08 फरवरी को रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें: Jaya Ekadashi 2025 Bhog: जया एकादशी पर लगाएं भगवान विष्णु को इन चीजों का भोग, धन-दौलत में होगी अपार वृद्धि
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।