Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kalashtami 2025 Date: इन शुभ योग में मनाई जाएगी साल की पहली मासिक कालाष्टमी, व्रत का मिलेगा दोगुना लाभ

    माघ महीने की मासिक कालाष्टमी का दिन अपने आप में बहुत शुभ माना जा रहा है। इस तिथि (January Masik Kalashtami 2025 Date) पर लोग भैरव बाबा की पूजा-अर्चना करते हैं। ऐसा माना जाता है कि जो भक्त भैरव बाबा की उपासना करते हैं उनकी सभी समस्याओं का अंत तुरंत हो जाता है। साथ ही सभी इच्छाएं पूरी होती हैं।

    By Vaishnavi Dwivedi Edited By: Vaishnavi Dwivedi Updated: Sun, 19 Jan 2025 11:39 AM (IST)
    Hero Image
    Kalashtami 2025 Date: मासिक कालाष्टमी शुभ मुहूर्त।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। कालाष्टमी के व्रत का विशेष महत्व है। यह हर महीने कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है। इस पवित्र दिन पर भगवान भैरव के भक्त उनका आशीर्वाद पाने के लिए उपवास रखते हैं और विशेष पूजा करते हैं। कालाष्टमी भगवान शिव के उग्र रूप भैरव बाबा की पूजा के लिए समर्पित है। कहते हैं कि इस व्रत (January Masik Kalashtami 2025 Date) का पालन करने से जीवन की सारी नकारात्मकता दूर होती है। साथ ही सभी संकटों का नाश होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मासिक कालाष्टमी व्रत 2025 डेट और टाइम (Masik Kalashtami 2025 Date And Time)

    हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ महीने के कृष्ण फक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत 21 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 39 मिनट पर होगी। वहीं, इस तिथि का समापन अगले दिन 22 जनवरी को दोपहर 3 बजकर 18 मिनट पर होगा। ऐसे में मासिक कालाष्टमी का व्रत 21 जनवरी, 2025 दिन मंगलवार को रखा जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Shattila Ekadashi 2025: षटतिला एकादशी व्रत में न खाएं ये चीजें, वरना टूट सकता है व्रत!

    मासिक कालाष्टमी 2025 शुभ योग (Masik Kalashtami 2025 Shubh Yog)

    हिंदू पंचांग को देखते हुए साल की पहली मासिक कालाष्टमी के दिन द्विपुष्कर योग बन रहा है। इस शुभ दिन पर द्विपुष्कर योग सुबह 07 बजकर 14 मिनट से दोपहर 12 बजकर 39 मिनट तक रहेगा। इसके साथ ही अभिजित मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 11 मिनट से दोपहर 12 बजकर 54 मिनट तक रहेगा।

    इसके बाद अमृत काल शाम 04 बजकर 23 मिनट से शाम 06 बजकर 11 मिनट तक रहेगा। वहीं, विजय मुहूर्त दोपहर 02 बजकर 19 मिनट से दोपहर 03 बजकर 01 मिनट तक रहेगा।

    मासिक कालाष्टमी पूजा मंत्र (Masik Kalashtami 2025 Mantra)

    • ॐ काल भैरवाय नमः।।
    • ॐ क्रीं क्रीं कालभैरवाय फट।।
    • ॐ हं षं नं गं कं सं खं महाकाल भैरवाय नमः।।

    यह भी पढ़ें: Mauni Amavasya 2025: मौनी अमावस्या पर बन रहा है त्रिवेणी योग, इन 3 राशियों को मिलेगी गुड न्यूज

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।