Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाथों से बार-बार इन चीजों का गिरना माना जाता है अशुभ, मां लक्ष्मी हो जाती है रुष्ट

    By Shivani SinghEdited By:
    Updated: Mon, 06 Jun 2022 01:29 PM (IST)

    Inauspicious Sign ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हाथ से कोई चीज बार-बार गिरना अशुभ माना जाता है। जानिए कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में जो व्यक्ति को कंगाल बनाने के साथ तरक्की के बाधा बन जाने के साथ कई परेशानियां खड़ी कर देती हैं।

    Hero Image
    हाथों से बार-बार इन चीजों का गिरना माना जाता है अशुभ, मां लक्ष्मी हो जाती है रुष्ट

    नई दिल्ली, Inauspicious Sign : मनुष्य की हर एक आदत को लेकर ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि किस तरह से कौन सी चीज करना शुभ माना जाता है और कौन सी चीजें करना अशुभ। आज के समय हर कोई भागदौड़ भरी जिंदगी जी रहा है ऐसे में कई बार जल्दबाजी में हम ऐसे का कर देते हैं जिसके कारण जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस तरह ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि किन चीजों को हाथ से बिल्कुल भी नहीं गिरना चाहिए। क्योंकि इन चीजों का गिरना अशुभ माना जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नमक

    जिस तरह से ज्योतिष शास्त्र में माना जाता है कि किसी को हाथ से नमक नहीं देना चाहिए। इससे दोनों के बीच रिश्ते खराब होते हैं। इसी तरह हाथ से नमक नीचे नहीं गिरना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा होने से शुक्र और चंद्रमा ग्रह कमजोर होता है जिसके कारण वैवाहिक जीवन में अड़चन आने के साथ स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है।

    तेल

    ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हाथ से बार-बार तेल गिरा है, तो संभलने की जरूरत है। क्योंकि यह आने वाली किसी परेशानी का एक संकेत हो सकता है। इसके साथ ही व्यक्ति कर्ज के बोझ में दब सकता है।

    पूजा की थाली

    पूजा की थाली का गिरना अशुभ माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, माना जाता है कि जब भगवान आपकी पूजा स्वीकार नहीं कर रहे होते हैं, तो यह संकेत हो सकता है। इसी तरह दीपक का बुझ जाना भी अशुभ माना जाता है।

    दूध

    ज्योतिष शास्त्र में दूध का गिरना भी शुभ नहीं माना जाता है। मान्यता है कि जब बार-बार दूध गिरता है, तो इससे चंद्रमा कमजोर हो जाता है। ऐसे में व्यक्ति के मान-सम्मान में कमी के साथ आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही सुख-समृद्धि पर भी बुरा असर पड़ता है।

    गेहूं या चावल का गिरना

    घर में अन्न का गिरना यानी मां अन्नपूर्णा का अपमान माना जाता है। मां लक्ष्मी को चावल अति प्रिय होते हैं। ऐसे में उनका गिरना अशुभ माना जाता है। अगर आपके साथ बार-बार ऐसा हो रहा है तो समझ लें कि महालक्ष्मी आपसे रुष्ट हो गई हैं।

    डिसक्लेमर

    'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'