Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Feng Shui Tips: लाल रंग बदल सकता है आपकी किस्मत, जानें इस्तेमाल का तरीका

    By kartikey.tiwariEdited By:
    Updated: Wed, 29 May 2019 10:28 AM (IST)

    लाल रंग ऊर्जा और प्रसिद्धि का प्रतीक है यह दक्षिण दिशा का प्रतिनिधित्व करता है। लाल रंग का इस्तेमाल जहां भी हम करते हैं वहां की सकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाती है।

    Feng Shui Tips: लाल रंग बदल सकता है आपकी किस्मत, जानें इस्तेमाल का तरीका

    जीवन में रंगों का एक अलग ही महत्व है। रंग आपके भाव को दर्शाते हैं, रंगों में एक पॉजिटिव एनर्जी होती है, जो हमारे आसपास के वातावरण को सकारात्मक ऊर्जा से भर देते हैं। फेंगशुई की मदद से आप अपने जीवन में रंगों का सही इस्तेमाल करके अपनी नौकरी या व्यवसाय, व्यक्तिगत जीवन, अपने व्यक्तित्व में चार चांद लगा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज हम आपको बता रहे हैं कि फेंगशुई में लाल रंग का क्या महत्व होता है और इसका इस्तेमाल किस तरह से किया जाए कि जीवन में सफलता और खुशहाली आए।

    लाल रंग ऊर्जा और प्रसिद्धि का प्रतीक है, यह दक्षिण दिशा का प्रतिनिधित्व करता है। लाल रंग का इस्तेमाल जहां भी हम करते हैं, वहां की सकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाती है।

    फेंगशुई में लाल रंग का महत्व

    1. अगर आपने अपने घर में गुड लक के लिए फेंगशुई के कुछ आइटम्स रखें है तो उसमें एक लाल रंग का रिबन लपेट दें। वे आइटम्स सक्रिय होकर सकारात्मक ऊर्जा से भर जाएंगे और आपके गुड लक बढ़ाने में मदद करेंगे।

    2. घर के हर कमरे में कम से कम एक शुद्ध और स्पष्ट लाल रंग की वस्तु होनी जरूरी है। अगर किसी कमरे में ऐसा नहीं है, तो आप कोई लाल रंग की वस्तु उस कमरे के दक्षिण, दक्षिण पश्चिम या उत्तर पूर्व दिशा में लाकर रख दें। फैमिली रूम में यह खुशियां बढ़ाएगा। घर के सदस्य खुश रहें इसके लिए आप रेड कलर के कुशन यूज कर सकते हैं।

    3. बिजनेस में तरक्की के लिए आप अपने आॅफिस में अपने फोन और फैक्स मशीन को एक लाल रंग के कागज के ऊपर रखें।

    4. लव लाइफ को स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए लिविंग रूम के दक्षिण पश्चिम कोने में लाल और गुलाबी फूल रखें। अपने बेडरूम में ऐसा न करें।

    5. आप मेहनत करते हैं लेकिन आपको आॅफिस में उसका क्रेडिट नहीं मिलता है या सराहना नहीं होती है, तो जहां पर आप बैठते हैं वहां दक्षिण दिशा में एक जलता हुआ लैम्प लगाएं। वहां पर एक पौधा भी रखें, जिससे आपको पहचान और तरक्की मिलेगी।

    6. लोकप्रियता और प्रसिद्धि के लिए अपने लिविंग रूम, आॅफिस या डेस्क के दक्षिणी हिस्से में पिरामिड के शेप की कोई वस्तु रखें। 

    7. जिन रिश्तों में गर्मजोशी न हो, उनको दोबारा से जीवंत करने के लिए आप लाल रंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    ऐसे में लाल रंग से करें परहेज

    1. अगर आपकी इमोशनल लाइफ में तनाव है तो आपको लाल रंग के इस्तेमाल से बचना होगा। रिश्ते में कलह, तर्क-वितर्क और झगड़े की स्थिति से बचने के लिए हल्के रंगों या फिर आंखों को सुकून देने वाले रंगों का इस्तेमाल करें।

    2. यदि आपके परिवार में किसी को हार्ट या रक्त प्रवाह से संबंधित स्वास्थ्य समस्या है, जो तेज गर्मी, जलन से जुड़ी है तो लाल रंग का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें।

    3. आपके परिवार के किसी सदस्य में एकाग्रता की कमी है या वह नशीले पदार्थों का सेवन करता है तो आप लाल रंग का उपयोग न करें।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

    comedy show banner
    comedy show banner