Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरपुर के तुर्की में विद्युत तार चोरी करने के दौरान करंट से युवक जिंदा जला

    By Gopal TiwariEdited By: Dharmendra Kumar Singh
    Updated: Thu, 03 Nov 2022 08:43 AM (IST)

    बिहार के मुजफ्फरपुर में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। बिजली का तार चोरी करते समय जिंंदा जलकर नीचे गिर गया युवक। घटना के बाद स्‍थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। जिले बिजली का तार काटने वाला चोर गिरोह सक्रिय है।

    Hero Image
    मुजफ्फरपुर में बिजली का तार चोरी करते समय जिंंदा जला युवक। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    मुजफ्फरपुर, जासं। कुढ़नी के तुर्की ओपी के मधौल पुल के पास 11 हजार वोल्ट का तार काटने के लिए पोल पर चढ़ा युवक करंट की चपेट में आकर जिंदा जल गया। इसके बाद वह जमीन पर गिर गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साथ ही मौके से लाखों रुपये का काटा गया विद्युत तार भी जब्त किया गया है। ओपी प्रभारी रवि प्रकाश ने बताया कि चोर की पहचान नहीं हो पाई है। रात में पोल पर चढ़कर 11 हजार वोल्ट का तार काट रहा था। इसी दौरान करंट लगने से उसकी मौत हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेड लाइन समझकर तार काटने पहुंचा था युवक

    घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों को भीड़ जुट गई। इलाके में चर्चा है कि कुछ स्थानीय ठेकेदारों के इशारे पर बिजली तार चोरी किए जा रहे हैं। डेड लाइन समझकर तार काटने का प्रयास किया गया, लेकिन उसमें करंट प्रवाहित हो रहा था। इससे वह करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। बता दें कि जिला पुलिस की निष्क्रियता से इन दिनों लगातार बिजली तार चोरी की घटनाएं हो रही हैं। 21 अक्टूबर को मुशहरी थाना क्षेत्र के भटौलिया गांव के पास बांध पर डेड लाइन समझकर पोल पर तार काटने के दौरान युवक जिंदा जल गया था। वह पांच लाख का विद्युत तार 14 पोल से काट चुका था। 15वें पोल पर तार काटने के दौरान वह 11 हजार वोल्ट की चपेट में आ गया था। जैसे ही तार काटने के लिए कैंची भिड़ाई हाईटेंशन में प्रभावित हो रहे करंट की चपेट में आने से जिंदा जल गया था। उसकी पहचान करजा थाना क्षेत्र के खलीलपुर गांव निवासी देवेंद्र राय के रूप में हुई थी। उस घटना में करीब दो लाख रुपये का तार भी जब्त किया गया था। करीब तीन लाख के चोरी के तार के साथ चोर के अन्य साथी भाग गए थे।