Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे जिए ! एक अच्छी जिंदगी हमें जिंदगी जीनी है ,काटनी नहीं

    By Preeti jhaEdited By:
    Updated: Wed, 12 Oct 2016 11:47 AM (IST)

    जिंदगी ने हमें सब कुछ दिया ! ये सोचना की सब हमारा है तो ये गलत है !क्योकि जिंदगी जैसे हमें कोई चीज़ देती है, वो वैसे ही हमसे छीन भी सकती है !

    हर कोई इंसान चाहता है कि मै एक बहुत अच्छी जिंदगी जिए, लेकिन कभी कभी जिंदगी ऐसे करवट लेती है,की इंसान फिर जिंदगी जीता नहीं है ,वो जिन्दगी को काटना शुरू कर देता है ! ये हिस्सा जिन्दगी का सबसे बुरा हिस्सा होता है ! ये हर उस इंसान को सोचने पर मजबूर कर देता है की एक अच्छी और बेहतरीन जिन्दगी कैसे जिए !

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्यक्तिगत

    जिंदगी के उस दौर के अनुभव से बचने के लिए हमें कुछ अच्छे निर्णय ,विचार, की जरुरत होती है ! जिंदगी ने हमें सब कुछ दिया ! मगर ये सोचना की सब हमारा है तो ये गलत है !क्योकि जिंदगी जितनी जल्दी हमें कोई चीज़ देती है, वो उतनी ही जल्दी हमसे छीन भी सकती है ! हमारी जिन्दगी में हमारे साथ ऐसे बहुत सी घटनाये होती है, की हम सोचते है की ये मेरे साथ ही होना था ! इसलिए किसी भी चीज़ को ज्यादा व्यक्तिगत ना ले ! क्योकि अगर वो चीज़ हमें नहीं मिलती है तो हमें बहुत दुःख होता है! हमें समझाना होगा की हर चीज़ की कोई सीमा होती है और वो उस से आगे नहीं बढ़ सकती है ! कभी भी किसी चीज़ को ज्यादा व्यक्तिगत न ले और उस को छोड़कर आगे बढे !

    दिल की बात सुने -

    दिल से लिए हुए निर्णय गलत हो सकते है ,लेकिन उनका कभी अफ़सोस नहीं होता है ! अगर हम कोई भी निर्णय अपने दिल से लेते है,तो अपना खुद को निर्णय होता है, वो किसी को थोपा नहीं होता है ! हम उस पे दिल से ही काम करते है और खुश रहते है ! तो अच्छी जिन्दगी जीने के लिए हमें अपने निर्णय अपने दिल से ही लेने चाहिए !

    मजबूत पक्ष को जाने -

    अच्छी जिंदगी जीने में हमारा मजबूत पक्षः अहम् रोल अदा करता है ! हर इन्सान किसी न किसी चीज़ में मजबूत होता है ! बस उसे पहचानने की जरुरत है ! अच्छी जिंदगी के लिए इन्सान को अपने उस मजबूत पक्ष के साथ काम करना चाहिए ! अगर हम उस मजबूती के साथ किसी काम को करेंगे तो हमारे निर्णय,विचार, और जीने में बहुत सकारात्मकता निकलकर आती है!

    तुलना दूसरो से ना करे -

    अगर आप अपनी तुलना किसी दुसरे से कर रहे है तो आप अपनी ही मुल्य घटा रहे है !अपनी तुलना कभी भी दुसरे से ना करे ! तुलना अपने साथ ही करे की हम किर तनाव का शिकार हो जाते है ,जो जिन्दगी में बहुत नुकसान पहुचाती है !

    अपने आप को फिट रखे -

    स्वासथ्य ही धन है ,ये हमने बहुत बार सुना और सत्य भी है ! अगर हम सवस्थ ही नहीं है तो फिर एक अच्छी जिंदगी की तमना कैसे सोच सकते है! कमजोर आदमी तो अपनी जिन्दगी के आधे से ज्यादा टाइम डाक्टर के पास बिता देता है !और मानसिक रूप से कमजोर हो जाता है ! अगर हम सवस्थ नहीं है तो किसी भी काम को पूरे मन और जोश से नहीं कर सकते है !

    थोडा कुछ हटकर करें-

    अगर कोई किसी काम को कोई बार बार एक ही तरीके से करेगा तो वो बोर हो जाता है !और यही जिंदगी के साथ भी होता है! अगर हम जिन्दगी को एक ही तरीके से जियेंगे तो जीने का असली मज़ा नहीं आता है और हम बोर हो जायेंगे !उससे हटकर कोई अपनी पसंद का काम भी करें ,जो आपको ख़ुशी दे वो काम करें!

    अपने आप को खुश रखें

    अपनी पसंद को जानने से बेहतर है की हम अपने आप को जाने ! अगर कोई इन्सान खुद ही खुश नहीं है तो वो दुसरो को कैसे खुश रख सकता है अपने आप को खुश रखने के लिये अपने आप पे समय बिताये और अपने आप को समझे ,तभी हम एक खुशहाल जिंदगी जी सकते है !