Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे चुने जाते हैं पोप… काले और सफेद धुंए का क्या है संकेत, पढ़िए पूरी प्रक्रिया

    Updated: Mon, 21 Apr 2025 02:47 PM (IST)

    रोमन कैथोलिक चर्च के पहले लैटिन अमेरिकी लीडर पोप फ्रांसिस का निधन के बाद अब जल्द ही नए पोप का चयन किया जाएगा। ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि नया पोप कौन बनेगा? उसका चुनाव कैसे होता है? वो कौन से नियम होते हैं जिनके तहत चुनाव प्रक्रिया होती है? इन सब सवालों के जबाव जानने के लिए पढ़ें पूरी प्रक्रिया...

    Hero Image
    रोमन कैथोलिक चर्च के पहले लैटिन अमेरिकी लीडर पोप फ्रांसिस लंबे समय से चल रहे थे बीमार।

    धर्म डेस्क, नईदिल्ली। लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे 88 साल के पोप फ्रांसिस का निधन हो गया है। वेटिकन ने एक वीडियो संदेश में ये जानकारी देते हुए बताया कि रोमन कैथोलिक चर्च के पहले लैटिन अमेरिकी लीडर पोप फ्रांसिस का निधन हो गया है। ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि नया पोप कौन बनेगा? उसका चुनाव कैसे होता है? वो कौन से नियम होते हैं, जिनके तहत चुनाव प्रक्रिया होती है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तो हम आपको इसकी पूरी प्रक्रिया बताने जा रहे हैं। नियमों के तहत 80 साल से कम उम्र के 115 कार्डिनल ही नए पोप के चुनाव में वोट दे सकते हैं। यह चुनाव वेटिकन सिटी के सिस्टीन चैपेल में किया जाता है।

    उम्र की कोई सीमा तय नहीं

    पोप पुरुष ही बन सकता है, हालांकि इसके लिए कोई उम्र निर्धारित नहीं की गई है। किसी कार्डिनल को दो-तिहाई वोट मिलने तक मतदान होता है। यह प्रक्रिया तब तक चलती रहती है, जब तक किसी भी कार्डिनल को 77 कार्डिनल्स के वोट नहीं मिल जाते हैं। इसके बाद ही नए पोप का चयन होता है।  

    यही वजह है कि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि पहले दिन की वोटिंग में ही नया पोप मिल जाए। यह प्रक्रिया लंबी चल सकती है। चुनाव में गुप्त मतदान के जरिये कागज के मत-पत्रों द्वारा वोटिंग की जाती है।

    तीन-तीन कार्डिनल्स के बनाते हैं समूह

    चुनाव के लिए तीन-तीन कार्डिनल्स के तीन समूह बनाए जाते हैं। पहला समूह स्क्रूटनियर्स मत पत्रों को गिनता है। दूसरा समूह रिवाइजर मतों की फिर से गिनती करता है। तीसरा समूह इन्फर्मी अन्य कॉर्डिनल्स से बैलट जमा करता है।

    हर कार्डिनल दिन में चार बार वोट डालते हैं। स्क्रूटनियर बैलट गिनकर दूसरी प्लेट में रखता है। वह यह सुनिश्चित करता है कि सभी कार्डिनल्स ने वोट दे दिए हैं।

    हर बैलट से एक स्क्रूटनियर नाम नोट करके दूसरे को देता है। दूसरे स्क्रूटनियर भी ऐसा ही करता है। इसके बाद तीसरा स्क्रूटनियर हर कॉर्डिनल का नाम को कॉन्क्लेव में बोलता है। यह प्रक्रिया दो-तिहाई वोट नहीं मिलने तक चलती रहती है। 

    यह भी पढ़ें- Pope Francis Death: ईसाइयों के सबसे बड़े धर्म गुरु का निधन, पोप फ्रांसिस ने 88 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

    केमिकल डालकर जलाते हैं बैलेट 

    हर चरण की वोटिंग के बाद बैलेट पेपर्स को एक खास केमिकल डालकर जला दिया जाता है, जिससे काला या सफेद धुआ चिमनी से बाहर आता है।

    चिमनी से काला धुंआ निकलने का मतलब है कि चुनाव प्रक्रिया अभी चल रही है। वहीं, पोप का चयन हो जाने के बाद मतपत्रों को दूसरे स्पेशल केमिकल से जलाया जाता है, जिससे चिमनी से सफेद धुंआ निकलता है।ह

    यह भी पढ़ें- Vaishakh Amavasya पर तर्पण के समय करें इस चालीसा का पाठ, पितरों को होगी मोक्ष की प्राप्ति

    पोप चुनने के बाद कार्डिनल अपने लिए एक नए नाम का चयन करते हैं। इसके बाद 'नए पोप मिल गए' की घोषणा होती है और फिर नए पोप पूर्व निर्धारित कपड़े पहनकर बैसिलिका की बालकनी में आते हैं, जहां हजारों बेताब लोग उनकी पहली झलक पाने का इंतजार करते हैं। वह दुनियाभर में बसे करोड़ों कैथोलिक ईसाइयों के धर्मगुरु होते हैं।