Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंह राशिफल 2022: सिंह राशि के जातकों के लिए नया वर्ष मुश्किलों भरा है, लेकिन मेहनत का फल जरूर मिलेगा

    By Jeetesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 27 Dec 2021 05:06 PM (IST)

    सिंह का वार्षिक राशिफल 2022 सिंह राशि के जातकों के लिए नया वर्ष मुश्किलों भरा है लेकिन मेहनत का फल जरूर मिलेगा। आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य पं. विजय त ...और पढ़ें

    Hero Image
    वार्षिक राशिफल 2022 सिंहः इस राशि के जातकों के लिए नया वर्ष मुश्किलों भरा होगा।

    Singh Rashifal 2022: सिंह राशि के जातकों को विशेष प्रयास से आपको सीमित सफलता मिलेगी, जिसके कारण मानसिक अशांति होगी, और आप हीन भावना के शिकार हो जायेंगे। अनावश्यक विवादों से बचने की कोशिश करें। शारीरिक स्वास्थ्य को लेकर चिन्ता बनेगी। दूर की यात्राएं आपके लिए सुखद नहीं रहेगी। जोखिम के कामों में यदा-कदा ही लाभ मिलेगा। उद्योग-व्यापार में श्रम से सफलता मिलेगी, पारिवारिक दायित्व का निर्वाहन कठिनता से होगा। छात्रों को अध्ययन के प्रति गंभीर रहना होगा, 26 सितम्बर को शनि वक्री होकर कठिनतर स्थितियों को पैदा करेगा। यात्रा में दुर्घटना के प्रति सतर्क रहना चाहिये। इस वर्ष श्रम की अधिकता व कार्य व्यस्तता से मानसिक क्लेश रहेगा। जीवन साथी व मित्रों का उचित सहयोग न मिल पाने के कारण अनेक तरह की चिन्ताओं का सामना करना पड़ेगा, बेरोजगार व्यक्ति भविष्य के प्रति अधिक चिन्तित रहेंगे, व्यर्थ भाग-दौड़, मान-प्रतिष्ठा में हानि संभव है। आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य पं. विजय त्रिपाठी “ विजय “ अनुसार इस राशि के लिए वर्ष 2022 शिक्षा, व्यापार, स्वास्थ्य और परिवार की दृष्टी से कैसा रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षा प्रतियोगिता- इस वर्ष आपको शिक्षा-परीक्षा में परिश्रम से सफलता मिलेगी, मार्च, जून, जुलाई, सितम्बर, अक्टूबर, दिसम्बर मास में कुछ अड़चनें आयेंगी, व्यस्तता अधिक, गुरूजनों व मित्रों के सहयोग से शिक्षा-परीक्षा में सफलता मिलेगी। शैक्षिक क्षेत्र में आलस्य और लापरवाही आपके भविष्य के लिए कष्टप्रद साबित होगी अतः इसका परित्याग करें। प्रतियोगिता के क्षेत्र में आपको खनिज पदार्थ बनाने वाली कंपनियों, इंजीनियरिंग क्षेत्र, खनन, वित्तीय क्षेत्र, पुलिस, प्रशासन, सेना, नेवी, मर्चेन्ट नेवी, आदि के लिये प्रयास करना चाहिये। खाली समय में आपको अध्ययन करना चाहिये, इस वर्ष शैक्षिक क्षेत्र में आपको कम परिश्रम से अधिक सफलता हासिल हो सकती है, अतः इस वर्ष का पूरी तौर पर सदुपयोग करें।

    आर्थिक- इस वर्ष आपके द्वारा आर्थिक क्षेत्र में किये गये प्रयास सफल होंगे। आर्थिक दृष्टि से यह समय आपके लिये अनुकूल चल रहा है। यह आप पर निर्भर करता है कि आप अपनी नित्य की कमाई से कितना संचय कर सकते हैं, क्योंकि धन आने के साथ-साथ आपके अन्दर भौतिक सुख-सुविधाओं को प्राप्त करने की जबरदस्त ललक उठेगी। अतः धन संचय में आपको परेशानी हो सकती है। यह वर्ष व्यावसायिक दृष्टिकोण से आपको काफी शुभदायक रहेगा, पूर्वनियोजित कार्यों में सफलता मिलेगी, बशर्ते कि आप उन्हें 26 सितम्बर के पूर्व निपटा लें। बेरोजगारों को इस वर्ष रोजगार मिल जायेगा। राजनैतिक व्यक्तियों से थोड़ा सतर्क रहें अन्यथा शोषण का शिकार बन सकते हैं। शेयर्स, सट्टा, लाटरी आदि से अथवा अकस्मात् धन प्राप्ति का योग भी इस वर्ष बनता है। नये कार्य व्यापार को बढ़ाने अथवा पुराने व्यापार का विस्तार करने हेतु यह वर्ष उत्तम रहेगा। किसी भी कार्य को करने के पूर्व अपनी कार्य-क्षमता का आंकलन अवश्य कर लें अपने कर्मचारियों पर अंधा भरोसा करना ठीक नहीं होगा। यदि आप नौकरी में हैं तो इस वर्ष आपकी प्रोन्नति हो सकती है यह बात दीगर है कि साथ ही स्थानान्तरण भी हो जाये।

    स्वास्थ्य एवं परिवार- स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह वर्ष अच्छा जायेगा, ऋतु के संक्रमण काल में आपको खाँसी, जुकाम, पेट के रोग तथा उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियां होना संभव है। अतः ऋतु के संक्रमण काल में खान-पान पर नियंत्रण रखना अति आवश्यक है। पारिवारिक क्षेत्र में आपके विवादित मसले इस वर्ष निपट जायेंगे। बहुत संभव है कि आपके यहाँ बँटवारा हो जाये। दाम्पत्य जीवन के लिहाज से यह वर्ष सुखमय रहेगा । पत्नी के प्रति आपके मन में चाहत बनी रहेगी। आप उनकी हर माँग पूरी करने में कामयाब होंगे । बच्चों में खुशहाली रहेगी । कहीं दूर की यात्रा का टूर भी बन सकता है ।

    धारणार्थ रत्न- आप माणिक्य सोने की अँगूठी में 5 या कम से कम 3 रत्ती का रविवार को पुष्य नक्षत्र में धारण करें। उपरत्न सूर्यमणि, कंटकिज, तामड़ा सोने या चाँदी या ताँबे की अँगूठी में अथवा जड़ी बिल्वमूल ( बेल की जड़ ) की जड़ ताँबे के ताबीज में रविवार को धारण करें।