Horoscope 2022: जानें, आपके लिए कैसा रहेगा नये साल 2022 का नवंबर महीना
Horoscope 2022 नया साल जीवन में नई शुरूआत ले कर आता है। इसे देखते हुए जागरण आध्यात्म आपके लिए वर्ष 2022 का मासिक राशिफल लेकर आया है। ज्योतिषाचार्य पं. विजय त्रिपाठी ‘विजय’ जी की भविष्य गणना के अनुसार आइए जानते हैं इस नये साल में कैसा रहेगा आपका राशिफल।

Horoscope 2022: नया साल जीवन में नई शुरूआत और नए बदलाव ले कर आता है। जो हमें जीवन में अपना मुकाम हासिल करने और लक्ष्य प्राप्ति में नये जोश और उम्मीदों के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। इसके लिए जब हम आने वाले समय की योजनाएं बनाते हैं, ऐसे में राशिफल हमारी बहुत मदद करते हैं। जब समय इतनी अनिश्चिताओं से भरा हो तो ऐसे में भविष्य का अनुमान लगा कर जीना आवश्यक हो जाता है। इसे देखते हुए जागरण आध्यात्म आपके लिए वर्ष 2022 का मासिक राशिफल लेकर आया है। ज्योतिषाचार्य पं. विजय त्रिपाठी ‘विजय’ जी की भविष्य गणना के अनुसार आइए जानते हैं इस नये साल में कैसा रहेगा आपका राशिफल।
नवम्बर माह का राशिफल 2022
मेष- गौरतलब है कि ध्येय प्राप्ति के लिए ईमानदारी व निष्ठा बेहद जरूरी है, पारिवारिक व्यय बढ़ेगा मगर संयम से काम लें, आज घर-गृहस्थी से सम्बन्धित सामानों की खरीद-फरोख्त में खासा धन खर्च करेंगे, शेयर बाजार में आपके लिये कतई कमाई का अवसर नहीं है, इससे दूर रहें। छोटी पूंजी से व्यापार कर रहे व्यक्तियों को संघर्षपूर्ण स्थितियों का सामना करना पड़ेगा। शिक्षा में विशेष परिश्रम से सफलता हाथ लगेगी। शुभ अंक 1 है।
वष्ष- आप सामाजिक और राजनैतिक प्रभाव बढ़ाने में तो सफल होंगे ही, साथ ही आज कुछ वक्ती आर्थिक दुश्वारियों से भी निजात पा जायेंगे। भविष्य के लिए नयी राहें खुलेंगी, या आपका ध्यान किसी नई खोज में रम जायेगा। दाम्पत्य जीवन उल्लास भरा रहेगा। आप बचत पत्र, बांड, शेयर, भूमि में धन लगा सकते हैं, आगे अच्छा लाभ होगा। शुभ अंक 6 है।
मिथुन- वक्त आपके लिये खुशनुमा साबित होगा, आपको कहीं से कुछ ऐसा हासिल होगा जो मन को प्रफुल्लित करेगा, आप जहाँ भी जायेंगे लोग आपको तवज्जो देंगे, पारिवारिक माहौल आनन्दमय रहेगा अपनों का साथ तो मिलेगा ही, साथ ही विपक्षी भी शान्त रहेंगे, विद्यार्थियों को अपने परिश्रम का फल भी तो मिलना हैं, शुभ अंक 4 है।
कर्क- भविष्य के प्रति चिंतायें तो रहेंगी, पर अपनी बात किसी से नहीं कहेंगे, क्यांकि आप जान चुके हैं कि ‘रहिमन हिरदय की व्यथा मन ही राखो गोय, सुनि अठिलैहैं लोग सब बाँटि न लेहैं कोय’, हर पल सतर्क रहने का समय है, जमीन-जायदाद या किसी कानूनी मसले पर स्थिति विवादास्पद हो सकती है, हो सकता है कि, उलझनों से बचने हेतु आप अपना समय दोस्तों के साथ मौज-मस्ती में बितायें, शुभ अंक 3 है।
सिंह- आप आनन्द के दरिया में गोता लगायेंगे, क्योंकि रूटीन वे में जो लाभ होगा, वह तो अपना है ही, अन्य साधन से अतिरिक्त कमाई का योग है, लेकिन ध्यान रखियेगा, उसका कुछ हिस्सा ‘जीवनसंगिनी’ को जरूर दे दीजिएगा क्योंकि, आप जो भी बोनस हासिल करेंगे उसमें तकदीर का खेल उन्हीं का है, व्यस्तता से भरे समय में कुछ पल उनके साथ सुकून के साथ जरूर बितायें, कुल मिला कर जीवनसाथी की उपेक्षा ठीक नहीं होगी। शुभ अंक 9 है।
कन्या- आपके जीवन की बगिया में, हरदम खुशियों की बयार बहेगी, जहाँ से भी गुजर जायेंगे, वहाँ अपनी दानिशमंदी के बूते लोगों की निगाहों के मरक़ज बनेंगे, और ये ही वो लम्हे हैं, जब सितारे तो आपके संग हैं ही, ‘दिलोजान की ज़ीनत’ भी आज ही, पूरा प्यार और दुलार ‘न्योछावर’ करेंगी आप पर, ‘चश्मेबद्दूर’, ‘परमेश्वर’, आज नज़रबद से महफूज रखे आपको, तनिक,‘उनके’ साथ सैर भी हो जाये, और शुभ अंक 3 है।
तुला- आपको अपने भाइयों का एवं मित्रों का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा, और आप जी भर के बचत पत्र, बांड, शेयर्स, भूमि, की खरीद फरोख्त में इनवेस्टमेण्ट कर सकते हैं, जिसका आप बाद में लाभ पायेंगे। निजी जिन्दगी में संबंधों का भरपूर लाभ मिलेगा, और कारोबारी स्थिति में भी गजब का सुधार दिखेगा, पारिवारिक स्थितियाँ पूरी तौर पर आपके अनुकूल रहेंगी, मगर जरूरत से ज्यादा यकीन करना किसी पर भी ठीक नहीं है। शुभ अंक 3 है।
वष्ष्चिक- अगर आप मानते हैं कि ‘द्दूप है तो छाँव भी जरूर होगी’, तो बस मान लीजिये, कि आज आप ‘छाँव’ की तरह ही हैं, और मुझे लगता है कि आपकी बेहतरी इसी में है, कि और कुछ नहीं तो सिर्फ ठहर जाइये, बस एक बात जो बेहद जरूरी है आपके लिये, कि कर्मक्षेत्र में पूरी तरह सतर्क रहना है, और अगर आप ‘फाइनेन्शियल सर्विसेज’ से हैं तो, भई नजरें गड़ाये रखियेगा, यकीन किसी पर मत कीजियेगा, शांति के लिये ध्यान का सहारा लें। शुभ अँक 5 है।
धनु- सामाजिक, राजनैतिक प्रभाव भी बनेगा, और आर्थिक दुश्वारियाँ भी दूर होंगी, बस जरूरत है आत्मविश्वास पैदा करने की, समय आपके लिए शुभ फलदायक रहेगा, परिवार में हंसी खुशी का समाँ बरकरार रहेगा, और यही वो समय है जब आप बचत पत्र, बांड शेयर, भूमि भवन आदि के क्षेत्र में दीर्घकालीन पूँजीनिवेश कर सकते हैं, आपके लिये सूत्रवाक्य है ‘पूरे दिन लगनशीलता और बुद्धिमत्ता से काम लेना’, शुभ अंक 6 है।
मकर- आप सारे समय खुशी से झूमते रहेंगे, भाग्य तो साथ देगा ही, बस फिर क्या है, शेयर बाजार किसी अनुभवी की सलाहियात से काम करने के लिए मुफीद है, निजी सम्बन्धों का विस्तार होगा,भविष्य में कुछ करने की स्थिति भी बनेगी, और जो अहम बात है वो ये कि, आप पर दैवीय कृपा है, इसका फायदा उठायें, और आपका सूत्रवाक्य है कि ‘ईश्वर उन्हीं की मदद करता है जो खुद अपने मददगार होते हैं’, अंक 8 शुभ है।
कुंभ- गृह प्रपंच पहले से अधिक होने के कारण घरेलू सुख में कमी आयेगी, मित्रों तथा अधिकारियों से संबंद्द प्रतिकूल होंगे, आँख, कान, पेट इत्यादि रोगों से पीड़ित हो सकते है। आप मानसिक उलझनों को कम करने के लिये पूरा दिन दोस्तों के साथ रहना पसन्द करेंगे। शेयर सट्टे में स्थिति सामान्य रहेगी। भविष्य के प्रति आप चिंतित तो रहेंगे परन्तु अपनी चिन्ता किसी से व्यक्त नहीं करेंगे। अपना व्यापार कर रहे लोगों को कुछ असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा। शुभ अंक 4 है।
मीन- आज भूल कर भी शेयर बाजार, सट्टा, वायदा व्यापार तथा ऐसे लोग जिनको व्यापार मे पैसे का ट्रांजक्शन काफी मात्रा में करना होता है वे सिर्फ और सिर्फ चुप रहें नहीं तो, ‘न खुदा ही मिला न बिसाले सनम, न इद्दर के रहे न उद्दर के रहे’ वाली बात होगी, चूँकि, ‘जिसका कोई नहीं उसका खुदा है.’ तो जाहिर है कि रूहानी इमदाद आपके साथ है, बस जरूरत है अपने आप पर संयम रखने की, और अंक 8 शुभ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।