Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hindu Nav Varsh 2024 Wishes: हिंदू नववर्ष के आगमन पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश

    Updated: Tue, 09 Apr 2024 09:48 AM (IST)

    हिंदी कैलेंडर के अनुसार चैत्र माह की प्रतिपदा से हिंदू नववर्ष (Hindu Nav Varsh 2024) की शुरुआत मानी जाती है। इस बार हिंदू नववर्ष आज यानी 09 अप्रैल 2024 से शुरू हो चुका है। ज्योतिषियों की मानें तो हिंदू नववर्ष बेहद महत्वपूर्ण होता है। इन संदेश के जरिए आप अपने प्रियजनो को नए विक्रम संवत 2081 की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

    Hero Image
    Hindu Nav Varsh 2024 Wishes: हिंदू नववर्ष के आगमन पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं संदेश

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Hindu Nav Varsh 2024 Wishes Quotes Messages whatsapp status in Hindi: चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है। इस बार हिंदू नववर्ष आज यानी 09 अप्रैल से शुरू हो चुका है। इसके पीछे की मान्यता है कि देव युग में ब्रह्मा जी ने इसी दिन से सृष्टि की रचना शुरू की थी। इसीलिए इस दिन को नववर्ष के रूप में मनाया जाता है। ऐसे खास मौके पर लोग हिंदू नववर्ष की एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं। इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मैसेज जिन्हें आप अपने परिवार के सदस्यों और करीबियों आदि को भेजकर नए विक्रम संवत 2081 की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं (Hindu Nav Varsh 2024 Wishes)

    1.दिल में हों नई उमंगें, आंखों में उल्लास नया

    नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया,

    नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग

    नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया

    हिंदू नववर्ष 2081 की हार्दिक शुभकामनाएं

    यह भी पढ़ें: Gudi Padwa 2024 Wishes: इन संदेश के जरिए अपने प्रियजनों को कहें हैप्पी गुड़ी पड़वा, भेजें प्यार भरे ये संदेश

    2. नौ दुर्गा के आगमन से सजता हैं नववर्ष,

    गुड़ी के त्योहार से खिलता हैं नववर्ष,

    कोयल गाती है नववर्ष का मल्हार,

    संगीतमय सजता प्रकृति का आकार,

    मुबारक हो आपको हिंदू नववर्ष का त्योहार

    3. मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां,

    आसमान में हर तरफ पतंगों की बारात,

    हिंदू नववर्ष 2081 की हार्दिक शुभकामनाएं

    4. ऋतु से बदलता हिन्दू साल

    नए वर्ष में आती मौसम में बहार,

    बदलाव दिखता प्रकृति में हर तरफ

    ऐसे आता है हिन्दू नववर्ष का त्योहार

    हिंदू नव वर्ष की बधाईयां

    5. दुख-तकलीफें लेकर जाए पुराना साल

    नई उमंगे, नई ऊर्जा लेकर आए नया साल

    ना सर पे ताज चाहिए

    ना दुनिया पे राज चाहिए

    हिंदू नववर्ष मै बस इतनी ख्वाहिश

    6. प्रेम और सौहार्द से करते नव वर्ष का आगाज़

    सभी के दिलो में प्रेम रहे और बढे ज्ञान रूपी प्रकाश

    नव वर्ष की बैला छाई है हर जगह

    7. नया साल, नई हैं उम्मीदें,

    नये हैं संकल्प, नये हौसले

    नया साल आशाजनक और संतुष्टिदायक हो,

    हिंदी नव वर्ष 2024 की शुभकामनाएं

    यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2024 Wishes: इस चैत्र नवरात्र को बनाएं और भी खास, भेजें अपने प्रियजनों को ये शुभ संदेश