Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hariyali Teej Mantras: हरियाली तीज पर इन मंत्रों से करें माता पार्वती का पूजन, पूरी होगी हर मनोकामना

    By Jeetesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 08 Aug 2021 11:00 AM (IST)

    Hariyali Teej Mantras हरियाली तीज के दिन सुहागिन स्त्रियां वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि और पति की लंबी उम्र की कामना से व्रत रखती हैं। हरियाली तीज के दिन माता पार्वती से अभीष्ठ इच्छाओं की प्राप्ति के लिए कुछ विशेष मंत्र हैं। आइए जानते हैं उन मंत्रों के बारे में...

    Hero Image
    हरियाली तीज पर इन मंत्रों से करें माता पार्वती का पूजन, पूरी होगी हर मनोकामना

    Hariyali Teej Mantras: सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतिया तिथि को हरियाली तीज के रूप में मनाया जाता है। इस साल हरियाली तीज का व्रत 11 अगस्त दिन बुधवार को पड़ रहा है। हरियाली तीज के दिन सुहागिन स्त्रियां वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि और पति की लंबी उम्र की कामना से व्रत रखती हैं। इस दिन भगवान शंकर का पूजन माता पार्वती के साथ किया जाता है। माता पार्वती स्वयं आदि शक्ति जगदम्बा का रूप हैं। इस दिन विशेष रूप से माता पार्वती को सोलह श्रृगांर की वस्तुएं चढ़ाई जाती हैं और मनवाछिंत फल पाने की कामना करती हैं। हरियाली तीज के दिन माता पार्वती से अभीष्ठ इच्छाओं की प्राप्ति के लिए कुछ विशेष मंत्र हैं। आइए जानते हैं उन मंत्रों के बारे में...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1-घर में सुख-समृद्धि और सुखद वैवाहिक जीवन की कामना के लिए इस हरियाली तीज पर माता पार्वती के इन मंत्रों का जाप करें –

    ‘ऊँ उमामहेश्वराभ्यां नमः’’

    ‘ऊँ गौरये नमः

    ’’ऊँ पार्वत्यै नमः

    2- भगवान शिव और पार्वती जी को एक साथ प्रसन्न कर, संतान प्राप्ति के लिए इस मंत्र का जाप करना चाहिए-

    ‘ऊँ साम्ब शिवाय नमः’

    'मुनि अनुशासन गनपति हि पूजेहु शंभु भवानि।

    कोउ सुनि संशय करै जनि सुर अनादि जिय जानि'।

    3- माता पार्वती से भगवान शंकर जैसा वर पाने के लिए इस मंत्र का जाप करना चाहिए-

    हे गौरी शंकरार्धांगी। यथा त्वं शंकर प्रिया।

    तथा मां कुरु कल्याणी, कान्त कान्तां सुदुर्लभाम्।।

    4- यदि विवाह में किसी प्रकार की समस्या आ रही हो तो माता पार्वती के स्वयंवर कला मंत्र का जाप करना चाहिए-

    अस्य स्वयंवरकलामंत्रस्य ब्रह्मा ऋषिः, अतिजगति छन्दः, देवीगिरिपुत्रीस्वयंवरादेवतात्मनोऽभीष्ट सिद्धये मंत्र जपे विनियोगः।

    5- कार्य में सफलता प्राप्त करने के लिए माता पार्वती के इस मंत्र का जाप करना चाहिए-

    ऊँ ह्लीं वाग्वादिनी भगवती मम कार्य सिद्धि कुरु कुरु फट् स्वाहा।

    डिसक्लेमर

    'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'