Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haritalika Teej पर सुहागिन महिलाएं क्यों करती हैं सोलह श्रृंगार, जानें इसका धार्मिक महत्व

    हरतालिका तीज (Haritalika Teej 2024 Puja Vidhi) का पर्व भगवान शिव और मां पार्वती को समर्पित है। पंचांग के अनुसार हरतालिका तीज का व्रत 06 सितंबर को किया जाएगा। इस व्रत का कुंवारी लड़कियां और सुहागिन महिलाएं बेसब्री से इंतजार करती हैं। मान्यता है कि व्रत को करने से साधक को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। इस दिन सुहागिन महिलाओं के सोलह श्रृंगार का विशेष महत्व है।

    By Kaushik Sharma Edited By: Kaushik Sharma Updated: Wed, 04 Sep 2024 11:53 AM (IST)
    Hero Image
    Haritalika Teej: बेहद महत्पूर्ण है हरतालिका तीज का व्रत

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर हरतालिका तीज का त्योहार मनाया जाता है। इस व्रत को कुंवारी लड़कियां विवाह में आ रही बाधा को दूर करने के लिए करती हैं। वहीं, सुहागिन महिलाएं विवाहित जीवन में खुशियों के आगमन के लिए महादेव की पूजा और व्रत करती हैं। पूजा की शुरुआत करने से पहले सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं। ऐसी मान्यता है कि हरतालिका तीज की पूजा सोलह श्रृंगार के बिना अधूरी मानी जाती है। चलिए जानते हैं हरतालिका तीज (Haritalika Teej Significance) पर सुहागिन महिलाओं के सोलह श्रृंगार के धार्मिक महत्व के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये है वजह

    सनातन धर्म में सुहागिन महिलाएं शादी के बाद सोलह श्रृंगार करती हैं। महिलाओं के श्रृंगार को सुहाग की निशानी मानी जाती है और पति की दीर्घ आयु के लिए सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं। इसका वर्णन धार्मिक पुराणों में देखने को मिलता है। पौराणिक कथा के अनुसार, मां पार्वती सोलह श्रृंगार किया करती थीं। इसी वजह से उनका दांपत्य जीवन सदैव खुशियों से भरा रहता था।

    यह भी पढ़ें: Hartalika Teej 2024: हरतालिका तीज की तिथि, महत्व और पूजा विधि जानिए; महिलाओं के लिए सबसे खास है ये दिन

    ये हैं सोलह श्रृंगार

    इत्र,पायल, बिछिया, अंगूठी, गजरा, कान की बाली या झुमके, शादी का जोड़ा, मेहंदी, मांगटीका, काजल, मंगलसूत्र, चूड़ियां, बाजूबंद, कमरबंद, सिंदूर और बिंदी

    इस मुहूर्त में करें पूजा

    भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि की शुरुआत 05 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 21 मिनट पर होगी। वहीं, इस तिथि का समापन 06 सितंबर को दोपहर 03 बजकर 21 मिनट पर होगा। ऐसे में हरतालिका तीज का व्रत 06 सितंबर को किया जाएगा। इस दिन पूजा करने का शुभ मुहूर्त (Hartalika Teej Shubh Muhurat) सुबह 06 बजकर 02 से सुबह 08 बजकर 33 मिनट तक है।

    शिव प्रार्थना मंत्र

    करचरणकृतं वाक् कायजं कर्मजं श्रावण वाणंजं वा मानसंवापराधं ।

    विहितं विहितं वा सर्व मेतत् क्षमस्व जय जय करुणाब्धे श्री महादेव शम्भो ॥

    शिव नमस्कार मंत्र

    शम्भवाय च मयोभवाय च नमः शंकराय च मयस्कराय च नमः शिवाय च शिवतराय च।।

    ईशानः सर्वविध्यानामीश्वरः सर्वभूतानां ब्रम्हाधिपतिमहिर्बम्हणोधपतिर्बम्हा शिवो मे अस्तु सदाशिवोम।।

    यह भी पढ़ें: Hartalika Teej पर इस शुभ मुहूर्त में पूजा करने से मिलेगा दोगुना फल, पति-पत्नी के रिश्ते होंगे मजबूत


    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।