Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Happy Ramadan 2021 Wishes: रमजान का पवित्र पर्व इस तरह अपने दोस्तों और परिजनों को करें मुबारक

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 13 Apr 2021 08:30 AM (IST)

    इस दौरान लोग अपने दोस्तों या परिजनों को रमजान की मुबारकबाद देते हैं। अगर आप भी अपने जानने वालों को रमजान का महीना मुबारक करना चाहते हैं तो हम हम आपके लिए हार्दिक शुभकामना संदेश लेकर आए हैं। इन्हें आप व्हाट्सएप फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकते हैं।

    Hero Image
    Happy Ramadan 2021 Wishes: रमजान का पवित्र पर्व इस तरह अपने दोस्तों और परिजनों को करें मुबारक

    Happy Ramadan 2021 Wishes: रमजान का पवित्र महीना, मुस्लिम समुदाय के लिए बेहद शुभ होता है। रमजान के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखते हैं। इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार, यही वो महीना था जब मोहम्मद साहब ने इस्लाम धर्म की पवित्र पुस्तक कुरान शरीफ का ज्ञान प्राप्त किया था। तब से ही इस महीने को रमजान के तौर पर मनाया जाता है। इस महीने मुस्लिम समुदाय के लोग सुबह सूरज निकलने से पहले उठ जाते हैं और सेहरी का सेवन करते हैं। इस दौरान लोग अपने दोस्तों या परिजनों को रमजान की मुबारकबाद देते हैं। अगर आप भी अपने जानने वालों को रमजान का महीना मुबारक करना चाहते हैं तो हम हम आपके लिए हार्दिक शुभकामना संदेश लेकर आए हैं। इन्हें आप व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है

    सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है

    मुबारक हो आपको रमज़ान का महीना

    ये पैगाम हमने सिर्फ आपको भेजा है

    2. रमज़ान आया है, रमज़ान आया है

    रहमतों की बरकतों का महीना आया है

    लूट लो नेकियाँ जितना लूट सकते हो

    पूरे एक साल में ये ऑफर का महीना आया हैं।

    3. ऐ चांद उनको मेरा पैग़ाम के ख़ुशी का दिन और प्यार करता है जब तक वो होता है बहक आके अनको मेरी तरफ़ से मुबारक हो रमजान है।

    4. कितनी जल्दी ये अरमान गुजर जाता है

    प्यास लगती नहीं इफ्तार गुजर जाता है

    हम सब गुनहगारों की मगफिरत करे अल्लाह

    इबादत होती नहीं और रमज़ान गुज़र जाता है

    5. रमजान में हो जाए सबकी मुराद पूरी

    मिलें सबकों ढेरों खुशियां

    और न रहे कोई इच्‍छा अधूरी

    Ramadan Mubarak

    6. रमजान लेकर आया है

    दुआओं की झोली में, खुदा के अल्फाज़

    दिल से अल्लाह को याद करो

    और पढ़ते रहिए नमाज़

    रमज़ान की दिली मुबारकबाद

    7. रात को नया चांद मुबारक

    चांद को चांदनी मुबारक

    फलक को सितारे मुबारक

    सितारों को बुलंदी मुबारक

    और आपको हमारी तरफ से

    रमजान मुबारक

    8. सुनो फिर रमजान आ गया है

    खुदा की रहमतें और बरकतें लेकर

    रमजान की मुबारकबाद