Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Married Life Tips: खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए करें ये आसान उपाय, पति-पत्नी में बना रहेगा अटूट प्रेम

    By Suman SainiEdited By: Suman Saini
    Updated: Fri, 13 Oct 2023 04:07 PM (IST)

    Remedy for Marriage ज्योतिष शास्त्र में माना गया है कि कुंडली में ग्रहों की स्थिति ठीक न होने पर वैवाहिक जीवन में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है ल ...और पढ़ें

    Hero Image
    Happy Married Life Tips खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए करें ये आसान उपाय

    नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क। Marriage Remedies: यदि बिना किसी कारण आपके और आपके पार्टनर के बीच झगड़ा होता रहता है या फिर लाख कोशिशों के बाद भी परिवार में शांति का माहौल नहीं बन पाता तो इसका कारण ग्रहों की खराब स्थिति भी हो सकती है। रोज के लड़ाई-झगड़ों से व्यक्तिगत जीवन पर तो प्रभाव पड़ता ही है साथ ही इससे व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता है। ऐसे में जरूरी है कि इस समस्या का समाधान निकाला जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोजाना करें ये काम

    हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत-ही पूजनीय माना गया है। ऐसे में रोज के झगड़ों से मुक्ति पाने के लिए प्रतिदिन तुलसी के पौधे में जल अर्पित करें। इसके साथ ही 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः' मंत्र का जाप भी करते रहें।

    शास्त्रों के इन नियमों का करें पालन

    अपने बेडरूम में राधा-कृष्ण की तस्वीर लगाएं। इससे पति-पत्नी के बीच का प्रेम बढ़ता है और लड़ाई-झगड़े भी कम होते हैं। वहीं, शास्त्रों के अनुसार पीपल और केले के पेड़ की पूजा करने से वैवाहिक जीवन सुखी बना रहेगा।

    यह भी पढ़ें - Weekly Love Horoscope 08 to 14 October 2023: इन राशियों को मिलेगा पार्टनर का प्यार, पढ़िए साप्ताहिक लव राशिफल

    रोजाना करें दुर्गा चालीसा का पाठ

    यदि विवाहित महिलाएं रोजाना दुर्गा चालीसा का पाठ करती हैं और मां दुर्गा के 108 नामों का जाप करती हैं तो इससे भी वैवाहिक जीवन में लाभ प्राप्त हो सकता है। इसके साथ ही आप श्री सुंदरकांड का पाठ भी कर सकती हैं। ऐसा करने से दांपत्य जीवन में अटूट प्रेम बना रहेगा।

    शुक्रवार के दिन करें ये उपाय

    शुक्रवार को एक मिट्टी के दीपक में दो कपूर के टुकड़े रखकर जलाएं। इसके बाद पूरे घर में इसका धुंआ करने के बाद इसे बाहर कर दें। इससे दांपत्य जीवन को लगी बुरी नजर दूर होती है और रिश्ते में मधुरता बनी रहती है।

    Picture Credit: Freepik

    डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'