Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jitiya Vrat 2024 Wishes: इन संदेशों के जरिए अपनों को भेजें जितिया व्रत की शुभकामनाएं, संतान का जीवन होगा खुशहाल

    Updated: Tue, 24 Sep 2024 05:36 PM (IST)

    आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर जितिया व्रत किया जाता है। जितिया व्रत को जीवित्पुत्रिका व्रत के नाम से जाना जाता है। इस दिन भगवान जीमूतवाहन की विशेष पूजा-अर्चना करने का विधान है। इस दिन संतान प्राप्ति के लिए व्रत किया जाता है। इस आर्टिकल में दिए गए जितिया व्रत (Happy Jitiya Vrat 2024 Wishes) के संदेशों के जरिए प्रियजनों को शुभकामनाएं भेजें।

    Hero Image
    Jitiya Vrat 2024: जितिया व्रत के शुभ संदेश

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। सनातन धर्म में जितिया व्रत विशेष महत्व रखता है। इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत करती हैं। साथ ही संतान की लंबी उम्र और उसकी मंगल कामना के लिए भगवान जीमूतवाहन की पूजा-अर्चना करती हैं। इस पर्व को बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में अधिक उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस त्योहार की लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं भी देते हैं। ऐसे में आप इन संदेशों के जरिए जितिया व्रत (Jitiya Vrat 2024 Wishes) की अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jivitputrika Whatsapp Status

    लंबी आयु हो तुम्हारी

    परिवार का बढ़ाओ हमेशा मान

    मां ने तुम्हारी रखा है व्रत

    अपने कुल का तुम करो गुणगान

    आपको जितिया पर्व की बहुत बहुत शुभकामनाएं

    संतान को मिले लंबी उम्र

    बच्चों को मिले खुशियां अपार

    मुबारक हो आपको जितिया का पर्व


    यह भी पढ़ें: Jitiya Vrat 2024: जितिया व्रती महिलाएं कब करेंगी पारण? मिथिला और काशी पंचाग से जानिए सही समय

    तुम सलामत रहो, ये है मां की अरदास,

    तुम्हें भी करनी होगी पूरी मां की आस,

    बढ़ते जाना आगे प्रगति पथ पर,

    शर्मिंदा न करना किसी भी कीमत पर

    देश के आना काम, यही है मां का पैगाम

    जितिया के त्योहार की आपको बहुत बधाई


    Jitiya 2024 Messages 

    अश्वत्थामा की गलती को

    कृष्ण ने था सुधारा

    एक अभागी मां को

    मिला था सहारा

    जीवित्पुत्रिका व्रत 2024 की शुभकामनाएं


    आज जितिया का पावन दिन है आया,

    मां ने रखा है लाडले के लिए निर्जला व्रत,

    लंबी हो उम्र उसकी, रहे खुशहाल और निरोग,

    यही कामना करतीं मां हर वर्ष

    जितिया के त्योहार की आपको बहुत बधाई


    Jivitputrika Quotes

    कर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्.

    सदा बसन्तं हृदयारविन्दे भवं भवानीसहितं नमामि.

    जीवित्पुत्रिका व्रत 2024 की शुभकामनाएं


    बच्चों को मिले सेहत

    संतान को मिले लंबी उम्र

    बच्चों को मिले खुशियां अपार

    मुबारक हो आपको जितिया का पर्व

    जीवित्पुत्रिका पर्व को आपको और आपके परिवार को बधाई


    यह भी पढ़ें: Jitiya Vrat 2024: क्यों किया जाता है जितिया व्रत? जानें नहाय खाय और पारण की सही डेट