Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Janmashtami 2024: इन भक्तिमय संदेशों के जरिए जन्माष्टमी पर अपनों को भेजें शुभकामनाएं, कहें 'श्रीराधे'

    Updated: Mon, 26 Aug 2024 06:02 PM (IST)

    जन्माष्टमी के त्योहार के दिन देशभर में बहुत खास रौनक देखने को मिलती है। यह पर्व भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित है। इस खास अवसर पर लोग एक-दूसरे को बधाई संदेश के जरिए जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हैं। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं जन्माष्टमी के शुभकामनाएं संदेश (Happy Janmashtami 2024 Wishes) जिनके द्वारा आप अपनों को बधाई दे सकते हैं।

    Hero Image
    Happy Janmashtami 2024 Wishes Images: जन्माष्टमी के भक्तिमय संदेश

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Happy Janmashtami 2024 Quotes: पंचांग के अनुसार, आज यानी 26 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, लड्डू गोपाल का अवतरण भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र हर्षण योग में हुआ था। जन्माष्टमी के दिन कान्हा जी की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करने का विधान है। साथ ही व्रत भी किया जाता है। इस लेख में जन्माष्टमी के बधाई संदेश (Happy Janmashtami 2024 Messages) दिए गए हैं, जिनके द्वारा आप जन्माष्टमी की अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैप्पी जन्माष्टमी 2024 इमेज (Happy Janmashtami 2024 Images)

    वसुदेव सुतं देवं कंस चाणूर मर्दनम्।

    देवकी परमानन्दं कृष्णं वन्दे जगद्गुरुम्॥

    श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

    श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं


    कष्ण जन्मोत्सव के शुभ मौके पर

    दिल से यही दुआ है आपके लिए

    भगवान कृष्ण की कृपा सदा बनी रहे

    आपके और आपके पूरे परिवार के ऊपर.

    कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई

    यह भी पढ़ें: krishna janmashtami 2024: 26 या 27 अगस्त? वृंदावन में किस दिन मनाई जाएगी जन्माष्टमी? एक क्लिक में दूर करें कन्फ्यूजन


    माखन चुराकर जिसने खाया

    बंसी बजाकर जिसने नचाया

    खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की

    जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।

    श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं


    राधा की भक्ति, मधुर मुरली की मिठास

    माखन का स्वाद और ब्रज की गोपियों का रास।

    आइए मिलके बनाते हैं श्री कृष्ण जन्माष्टमी को खास!


    हैप्पी जन्माष्टमी 2024 मैसेज (Happy Janmashtami 2024 Messages)

    मुरली मनोहर, ब्रिज की धरोहर,

    वो नंदलाला गोपाला है,

    बंसी की धुन पर सब दुख हरने वाला है,

    मुरली मनोहर आने वाला है…

    श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2024 की हार्दि​क शुभकामनाएं


    माखन का कटोरा, मिश्री की थाल,

    मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,

    राधा की उम्मीद, कन्हैया का प्यार,

    मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार।


    राधा संग मुरली की मधुर तान,

    श्रीकृष्ण के रंग में रंग जाए जहान।

    जन्माष्टमी की आपको शुभकामनाएं, सजीव हो हर अरमान


    माखन चुराकर जिसने खाया

    बंसी बजाकर जिसने नचाया

    खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की

    जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।

    कृष्ण जन्मोत्सव की बधाई 2024


    श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं

    आप खुशियों के दीप जलाएं

    परेशानी आपसे आंख चुराए

    कृष्ण जन्मोत्सव की बधाई 2024


    हैप्पी जन्माष्टमी 2024 स्टेटस और फोटोज (Happy Janmashtami 2024 Status and Photos)

    राधा के कृष्ण, ग्वालों के कृष्ण,

    हर दिल के कृष्ण,

    आप सभी के जीवन में आनंद और प्रेम भर दें

    जन्माष्टमी की ढेरों शुभकामनाएं


    माखन चोर नंद किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर,

    हरे कृष्णा हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी,

    आओ उनके गुणगान करें, सब मिलकर जन्माष्टमी मनाएं।

    श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2024 की हार्दिक बधाई

    यह भी पढ़ें: Janmashtami 2024: जन्माष्टमी पर करें भगवान कृष्ण के शतनामावली स्तोत्र का पाठ, खुशियों से भरा रहेगा घर