Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Eid-E-Milad-Un-Nabi Mubarak 2020 Wishes: आज ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर अपने दोस्तों को कुछ इस तरह दें शुभकामनाएं

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 30 Oct 2020 08:41 AM (IST)

    Eid-E-Milad-Un-Nabi Mubarak 2020 Wishes आज ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का त्योहार मनाया जा रहा है। इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के दिन मनाते हैं। इस्लामिक चंद्र कैलेंडर के अनुसार मोहम्मद साहब का जन्म तीसरे माह में रबी-अल-अव्वर के 12वें दिन मक्का में हुआ था।

    Eid Milad-Un-Nabi 2020 Wishes: अपने दोस्तों को कुछ इस तरह दें ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की बधाई

    Eid-E-Milad-Un-Nabi Mubarak 2020 Wishes: आज ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का त्योहार मनाया जा रहा है। इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के दिन मनाते हैं। इस्लामिक चंद्र कैलेंडर के अनुसार, मोहम्मद साहब का जन्म तीसरे माह में रबी-अल-अव्वर के 12वें दिन मक्का में हुआ था। इस वर्ष यह पर्व 30 अक्टूबर यानी आज मनाया जा रहा है। इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग प्रार्थनाओं के साथ जुलूस निकालते हैं। वैसे तो इस दिन लोग एक-दूसरे से मिलते हैं और रिश्तेदारों के घर जाकर उन्हें बधाई देते हैं। लेकिन इस बार कोरोना के चलते ऐसा संभव नहीं हो पाएगा। ऐसे में आप अपने दोस्तों और परिजनों को वॉट्सऐप और मैसेंजर के जरिए बधाई संदेश, स्टेटस, कोट्स और वॉलपेपर भेजकर ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की बधाई दे सकते हैं। आइए पढ़ते हैं बधाई संदेश। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईद-ए-मिलाद-उन-नबी बधाई संदेश:

    1. वो चांद का चमकना

    वो मस्जिदों का सवरना

    वो मुसलमानों की धूम।।

    ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक

    2. मदीने में ऐसी फिजा लग रही है

    कि जन्नत की जैसी हवा लग रही है

    मदीने पहुंच कर जमीन को जो देखा

    यह जन्नत का जैसे पता लग रही है

    ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक

    3. दिए जलते और जगमगाते रहे

    हम आपको इसी तरह याद आते रहे

    जब तक जिंदगी है ये दुआ हैं हमारी

    आप चाँद की तरह जगमगाते रहें

    ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक

    4. अल्लाह आपको ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मुक्कदस मोके पर तमाम

    खुशियां अता फरमाएं और आपकी इबादत कबूल करें

    ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक

    5. खुशबू-ए-गुलाब है पसीना रसूल का,

    आप को भी हो मुबारक महीना रसूल का।

    6. नबी की याद से रोशन

    मेरे दिल का नगीना है

    वो मेरे दिल में रहते हैं

    मेरा दिल एक मदीना है।

    ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक

    7. कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना।

    ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा,

    कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना।

    ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक

    8. मुबारक मौका अल्लाह ने अता फरमाया,

    एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया,

    अदा करना अपना फर्ज खुदा के लिए

    खुशी से भरी हो मिलाद-उन-नबी आपके लिए।

    9. तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,

    हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,

    आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए।

    ईद मुबारक