Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Chhath Puja 2024 Wishes: इन भक्तिमय संदेशों से दें अपने प्रियजनों को छठ पूजा की शुभकामनाएं, घर में होगा छठी माता का वास

    Updated: Fri, 08 Nov 2024 08:21 AM (IST)

    छठ पूजा को बेहद शुभ माना जाता है। इस दौरान भगवान सूर्य और छठी माता की पूजा होती है। ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को करने से सभी मुश्किलों का अंत होता है। शुक्रवार 08 नवंबर यानी आज छठ पूजा का अंतिम दिन है। इस दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। ऐसी मान्यता है कि इसी दिन (Happy Chhath Puja 2024 Wishes) व्रत पूर्ण होता है।

    Hero Image
    Happy Chhath Puja 2024 Wishes: छठ पूजा की ढेर सारी शुभकामनाएं।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। छठ पूजा का दिन बेहद शुभ व कल्याणकारी माना जाता है। यह सबसे पवित्र त्योहारों में से एक है, जिसे धार्मिक रूप से बहुत उत्साह और भक्ति के साथ मनाया जाता है। इस दौरान भगवान सूर्य और उनकी बहन छठी माती की पूजा होती है। मुख्य रूप से यह त्योहार भारतीय राज्यों बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भक्त इस दौरान कठोर व्रत रखते हैं और विभन्न पूजन नियमों का पालन करते हैं। वहीं, आज छठ पूजा (Chhath Puja 2024) का अंतिम दिन है,

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तो चलिए इसे और भी शुभ बनाने के लिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं (Happy Chhath Puja 2024 Wishes) भेजते हैं, जो इस प्रकार हैं।

    छठ पूजा की ढेर सारी शुभकामनाएं (Chhath Puja 2024 Wishes)

    • कदुआ भात से होती है पूजा की शुरुआत, खरना के दिन खाते हैं खीर में गुड़ और भात, सांझ का अर्घ्य करता है जीवन में शुभ शुरुआत, सुबह के अर्घ्य के साथ पूरी हो आपकी हर मुराद, छठ पूजा (Chhath Puja 2024 Greetings) की हार्दिक शुभकामनाएं।
    • छठ पूजा का पवित्र, आनंदमय और शांतिपूर्ण उत्सव आपके जीवन में खुशी, शांति और समृद्धि लेकर आए, आपको छठ पूजा की शुभकामनाएं।
    • सूर्य देव और छठी मैया आपको और आपके परिवार को मनचाहा आशीर्वाद प्रदान करें, छठ पूजा की ढेर सारी शुभकामनाएं।
    • इस छठ पूजा (Chhath Puja Whatsapp Gifts)पर यह कामना है कि हमारे परिवार और दोस्तों को लंबी, स्वस्थ खुशहाल जिंदगी मिले, छठ पूजा की शुभकामनाएं।

    • यह छठ पूजा खुशी और सफलता के लाखों क्षण आपको प्रदान करे, आपको छठ पूजा की शुभकामनाएं।
    • आपको छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं, आपको छठी मैया की कृपा से शांति, खुशी और समृद्धि की प्राप्ति हो।
    • सूर्य की दिव्यता का आशीर्वाद और मां छठी का आशीर्वाद आपके जीवन को भव्य खुशियों और समृद्धि से भर दे, छठ पूजा की शुभकामनाएं।
    • आइए छठ पूजा को आत्मा, भक्ति और विश्वास के साथ मनाएं, आपको छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।
    • छठ पूजा आपके जीवन में रोशनी और नई आशाओं और अवसरों को लेकर आए, आपको छठ पूजा की शुभकामनाएं।

    • सूर्य की तेज रोशनी आपके जीवन में शक्ति और सफलता लाए, अद्भुत छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।
    • रथ पर होकर सवार, सूर्य देव आएं आपके द्वार, सुख सम्पत्ति मिले आपको अपार, छठ पर्व की शुभकामनाएं करें स्वीकार।
    • छठ का पर्व सबके लिए रहे खास, आप अपने लक्ष्यों को करें प्राप्त, हमेशा बना रहे आपका जीवन खुशहाल, परिवार के सभी सदस्यों पर बना रहे सूर्य देव, और छठी माता का आशीर्वाद, छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।

    यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2024: छठ पूजा के तीसरे दिन जरूर करें इस कवच का पाठ, घर में बनी रहेगी सुख-शांति

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के

    खिलाफ है।