Happy Birthday Mother Teresa: मुस्कुराहट से ही है शांति की शुरुआत, जानें मदर टेरेसा के जीवन के 10 अनमोल वचन
Happy Birthday Mother Teresa आज मदर टेरेसा का जन्मदिन है। इनका जन्म 26 अगस्त 1910 को में हुआ था। इन्हें रोमन कैथोलिक चर्च द्वारा कलकत्ता की संत टेरेसा के नाम से नवाजा गया था।
Happy Birthday Mother Teresa: आज मदर टेरेसा का जन्मदिन है। इनका जन्म 26 अगस्त 1910 को में हुआ था। इन्हें रोमन कैथोलिक चर्च द्वारा कलकत्ता की संत टेरेसा के नाम से नवाजा गया था। मदर टेरेसा एक रोमन कैशोलिक नन थीं। इन्होंने सन् 1949 में अपनी इच्छा से भारतीय नागरिकता ले ली थी। इनकी वेशभूषा की बात करें तो ये नीले रंग के पाड़ की साड़ी पहनती थीं। इनके गले में हमेशा ही एक क्रॉस चिन्ह लटका रहता था। मदर टेरेसा असाधारण व्यक्तित्व की धनी थीं। इन्हें ममता और मानवता की मूर्ति भी कहा जाता है। आज मदर टेरेसा के जन्मदिन पर जागरण अध्यात्म आपको इनके द्वारा दी गईं जीवन की 10 सीखों की जानकारी दे रहे हैं।
मदर टेरेसा के जीवन की 10 अनमोल वचन:
1. अगर कोई व्यक्ति ऐसा है जिसका कोई ख्याल रखने वाला न हो या जिसे कोई चाहता न हो या जिसे हर कोई भूल चुका हो तो उसकी तुलना ऐसे व्यक्ति से की जा सकती है जिसके पास कुछ खाने को न हो या गरीबी से ग्रस्त हो।
2. अगर हमारे मन में शांति नहीं है तो इसका मतलब यह है कि हम यह भूल चुके हैं कि हम सब एक-दूसरे के हैं।
3. अगर आपमें सौ लोगों को खिलाने का सामर्थ्य नहीं है तो किसी एक को खिलाएं।
4. मुस्कुराहट से ही शांति की शुरुआत होती है।
5. आप जहां भी जाएं वहां प्यार फैलाएं। जो आपके पास आए वह खुश होकर ही लौटे।
6. अवांछित होना सबसे बड़ी बिमारी है, कुष्ठ रोग या तपेदिक नहीं।
7. हम यह काम करते हैं यह चमत्कार नहीं है बल्कि यह है कि हमें ऐसा करने में हमें खुशी मिलती है।
8. रोगी की भूख को मिटाने से कहीं ज्यादा जरूरी प्यार की भूख को मिटाना है।
9. सबसे भयानक गरीबी अकेलापन है।
10. अपना प्रेम संदेश बार-बार सुना जाएं तो उसे बार-बार कहें। ठीक उसी तरह जिस तरह दिए को जलाए रखने के लिए बार-बार तेल डालना जरूर होती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।