Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Bhai Dooj 2022 Wishes, Messages: इस तरह अपने सगे-संबंधियों को दें भाई दूज पर्व की शुभकामना

    By Shantanoo MishraEdited By:
    Updated: Thu, 27 Oct 2022 11:02 AM (IST)

    Bhai Dooj 2022 Wishes Quotes भाई दूज पर्व सनातन संस्कृति में विशेष महत्व है। इस पर्व को भाई और बहन के प्रेम का प्रतीक माना जाना है। इस खास अवसर पर इन शुभकामना संदेशों से करें दिन की शुरुआत।

    Hero Image
    भैया दूज 2022, Bhai Dooj 2022: इन शुभकामना संदेश के साथ करें भाई दूज पर्व की शुरुआत।

    नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क | Happy Bhai Dooj Wishes 2022: आज भाई दूज है। यह पर्व देशभर में मनाा जा रहा है। भाई दूज पर्व को भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक माना जाता है। इस दिन बहनेंं अपने भाइयों की लंबी आयु और सुखमय जीवन की कामना करती हैं। इस मौके पर भाई के सिर पर तिलक भी लगाकर आरती करती हैं। भाई भी अपनी बहन को भाई दूज के दिन गिफ्ट देते हैं। वहीं, लोग एक दूसरे को फोन कर और संदेश भेजकर भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं। अगर आप भी अपने प्रियजनों को भाई दूज की शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं, तो इन संदेशों का भेज सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाई दूज 2022 शुभकामना संदेश

    1. दीप है जगमगाते, झूम रहा संसार

    सूरज की किरणें, खुशियों की फुहार

    कहना चाहते हैं हम, फिर से एक बार,

    मुबारक हो आपको, भाई दूज का त्यौहार

    Happy Bhai Dooj 2022...

    2. प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,

    जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ,

    भाई दूज के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ,

    अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ,

    भाई दूज की शुभकामनाएं...

    3. दिल की यह कामना है कि आपकी ज़िंदगी खुशियों से भरी हो,

    कामयाबी आपके कदम चूमे और हमारा यह बंधन सदा ही प्यार से भरा रहे।

    भाई दूज की शुभकामनाएं...

    4. दिल की यह कामना है कि तुम्हारी जिंदगी में खुशियां भरी हों,

    तुम्हारे कदम चूमे कामयाबी, घर में कभी ना कोई कमी हो,

    अटूट रहे हमारा भाई-बहन का बंधन, कभी ना प्यार में कमी हो।

    हैप्पी भाई दूज 2022...

    5. भाई दूज के शुभ अवसर पर

    आप के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं

    आपके जीवन में सुख शांति और समृद्धि हमेशा बनी रहे।

    भाई दूज की ढेरों शुभकामनाएं...

    6.

    चंदन का टीका नारियल का उपहार

    भाई की उम्मीद सिर्फ बहना का प्यार

    खुशी से मनाएं आप भाई दूज का त्योहार

    हैप्पी भाई दूज 2022...

    7.

    बहन चाहे भाई का प्यार

    नहीं चाहे महंगे उपहार

    रिश्ता अटूट रहे सदियों तक

    मिले मेरे भाई को खुशियां अपार

    हैप्पी भाई दूज 2022...