Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Eid-ul-Adha 2020: आज बकरीद के दिन अपने प्रियजनों को भेजें ये शानदार Images, Greetings और Whatsapp status

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Sat, 01 Aug 2020 10:13 AM (IST)

    Happy Eid-ul-Adha 2020 आज देशभर में बकरीद यानी ईद-उल-अजहा का पर्व मनाया जा रहा है। इस मौके पर अपने​ प्रियजनों को ये शानदार मैसेजेज इमेज और मुबारकबाद भेजें।

    Happy Eid-ul-Adha 2020: आज बकरीद के दिन अपने प्रियजनों को भेजें ये शानदार Images, Greetings और Whatsapp status

    Happy Eid-ul-Adha 2020: आज देशभर में बकरीद यानी ईद-उल-अजहा का पर्व मनाया जा रहा है।  इस्लाम धर्म में ईद-उल-अजहा या बकरीद का विशेष महत्व है। यह कु्र्बानी का पर्व है। इस दिन को फर्ज-ए-कुर्बान का दिन भी माना जाता है। इस दिन मुस्लिम समाज के लोग मस्जिदों में नमाज अदा करके एक-दूसरे को ईद की बधाई देते हैं। इस्लाम धर्म में कहा जाता है कि जो तु्म्हें सबसे प्यारा हो, उसे अल्लाह की राह में खर्च करना चाहिए। माना जाता है कि अल्लाह के आदेश पर पैगम्बर इब्राहिम अपने बेटे की कु्र्बानी देने के लिए तैयार हो गए थे, लेकिन अल्लाह ने इब्राहिम की ऐसी निष्ठा देखकर उनके बेटे की जगह बकरा रख दिया था। यही वजह है कि बकरीद के दिन बकरे की कुर्बानी दी जाती है। यही कारण है कि इस दिन को कुर्बानी का दिन भी कहा जाता है। यह पर्व मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दिन हर कोई एक-दूसरे को बकरीद की बधाई देता है। अगर आप भी अपने परिजनों, सगे-संबंधियों समेत दोस्तों को ईद की बधाई देना चाहते हैं तो आप नीचे दिए  विशेज को अपने WhatsApp के जरिए भेज सकते हैं। इन्हें आप अपना WhatsApp स्टेटस पर भी लगा सकते हैं। साथ ही Facebook पर भी शेयर कर सकते हैं। तो चलिए पढ़ते हैं बकरीद विशेज और देखते हैं इमेजेज।

    पढ़ें बकरीद विशेज:

    1. अल्लाह आपको खु़दाई की सारी नेमतें दे,

    अल्लाह आपको खुशियां और अता करे,

    दुआ हमारी है आपके साथ,

    बकरा ईद पर आप और सबाब हासिल करें!!!

    Happy Bakrid 2020

    2- रात को नया चांद मुबारक, चांद को चाँदनी मुबारक,

    फलक को सितारे मुबारक, सितारों को बुलन्दी मुबारक,

    और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक….

    Happy Bakrid 2020

    3- फूलों की तरह हंसते रहो, भंवरों की तरह गुनगुनाओ

    अल्‍लाह का हो नाम लबों पर, जमकर ये ईद मनाओ

    Happy Bakrid 2020

    4- हमेशा मुस्कुराएं आप जैसे मुस्कुराते हैं फूल।

    दुनिया के सारे गम आप जाएं भूल।

    चारों तरफ फैलाएं खुशियों के गीत।

    इसी उम्मीद के साथ आपको मुबारक हो बकरीद।

    Happy Bakrid 2020 

    5- तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,

    हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,

    आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए

    ईद मुबारक 2020